मंडी डबवाली इनैलो नेताओं ने गोरीवाला चोक पर स्थापित बाबा साहब को किया नमन, बोले- बाबा साहब के सपनों का भारत आज भी अधूरा By Gurvinder Pannu Posted on April 14, 2019 8 second read 0 0 779 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print इनैलो नेताओं ने बाबा साहेब को किया नमन, गोरीवाला सहित अनेक गांव का दौरा कर इनेलो की नीतियों का किया प्रचार मंडी डबवाली।—– इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा ‘चलो गांव की ओर’ अभियान के दौरान बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंति के अवसर पर वरिठ इनेलो नेता रवि चौटाला, पूर्व विधायक डा.सीताराम, हल्का अध्यक्ष विनोद अरोड़ा, महेन्द्र डूडी, जगदीप धनोआ, युवा हल्का अध्यक्ष कृष्ण डूडी, मोहन लाल, गुरबाज सिंह, विष्णु पंच, राय सिंह सहारण, राम कुमार ठाकुर, पार्षद टेकचंद छाबड़ा, महिला विंग की प्रधान ममता मिढ़ा, शहरी प्रधान संदीप गर्ग,ब्लॉक युवा इनेलो प्रधान चरण कमल (पाना) सहित अनेक इनेलो नेताओं ने रविवार को गोरीवाला के चौक पर स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नम्न किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए रवि चौटाला, डा.सीता राम व विनोद अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहेब के सपनों का भारत आज भी अधूरा है। देश में आज भी जात-पात एवं धर्म के नाम पर कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटियां सेंक रहे हैं। अत: समय की जरूरत है कि हमें जाति एवं धर्म को भुलाकर संविधान की मूल भावना को बराकरार रखना है, यही बाबा साहेब को सच्चे शब्दों में श्रद्धांजलि होगी। इसके उपरांत उक्त नेताओं ने गोरीवाला सहित झूठ्ठीखेड़ा, चकजालू, मुन्नावाली, नुहियांवाली, लंबी, गिद्दडख़ेड़ा, गंगा, मोडी की ओर प्रस्थान किया और इन गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला के मार्गदर्शन और अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी जनहित मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और सामान विकास करवाने में विश्वास रखती है। ग्रामीण दौरे के उपरांत शाम को डबवाली के वार्ड 17 में गोपाल पटवारी के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी की नीतियों व जननायक चौ. देवी लाल के विचारों को बढ़ाने के लिए गहनता से विचार विमर्श किया गया। व आगे ले जाने बारे विचार इस बैठक में उक्त नेताओं के अतिरिक्त मा. अमृत लाल, हंस राज सेक्रेटरी,, बुध राम रिटायर्ड इंस्पेक्टर रोडवेज, हरभगवान मेहता,नोहर चंद , धर्मपाल, जोगिंदर ढाल, रोशन शर्मा, मोटा राम, आशु वाधवा, सतीश परूथी, आशा रानी,अमनदीप बंसल, आईटी सेल के प्रधान सुरेश सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
कुछ कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन की आड़ में दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की कोशिश की : रणदीप मटदादू कुछ कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन की आड़ में दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल