मंडी डबवाली ओढ़ां में पेट्रोल डीजल की बढ़ी क़ीमतों के खिलाफ कांग्रेस विधायक पैदल बाइक लेकर सड़क पर By Gurvinder Pannu Posted on July 13, 2020 8 second read 0 0 231 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली आसमान छूती डीजल,पेट्रोल की कीमतों के विरोध में विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में निकला रोष मार्च मोटसाइकिल को साथियों सहित खींच, बीडीपीओ कार्यलय लेजाकर सौंपा ज्ञापन हल्का डबवाली के खंड ओढ़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में आसमान छूती तेल की कीमतों के विरोध में बड़ा रोष मार्च निकाला और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक अमित सिहाग ने कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल खींच कर प्रदर्शन का नेतृत्व किया और बढ़ रही तेल की कीमतों के लिए सरकार की आलोचना की। विधायक सिहाग ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ करोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण जहां बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और लोगों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। विधायक ने बताया कि जहां केंद्र में यूपीए सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 118 डॉलर प्रति बैरल थी उस समय भी कभी हमारी सरकार ने कभी डीजल के दाम 62.50 रूपए से बढ़ने नहीं दिए थे और आज वर्तमान में जब कच्चे तेल की कीमत मात्र 40 डॉलर प्रति बैरल है तो अब 80 रूपए बेच कर सरकार इस महामारी में अपना खजाना भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां किसानों की आमदन दुगनी करने की बात करती है वहीं डीजल की कीमतों में वृद्धि कर उनकी लागत को दुगना कर दिया गया है। विधायक सिहाग ने कहा कि आज कोई चुनाव नहीं है और ना ही हम कोई राजनीति कर रहे हैं पर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा रही है कि वो आमजन के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और आज भी हमने सरकार द्वारा जनविरोधी फैसलों के खिलाफ रोष मार्च निकाला है ताकि गूंगी बहरी सरकार को जगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। विधायक ने अनुशासन का पालन करते हुए भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं की प्रशंशा की और सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने बड़ी हुई तेल की कीमतों को में कमी न की तो कांग्रेस पार्टी देश स्तर के पर बड़ा आंदोलन कर सरकार को कीमतें कम करने के लिए विवश कर देगी। रोष प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवम् हरियाणा सरकार का पुतला भी फूंका। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल