मंडी डबवाली खून देकर अनजान से रिश्ता जोड़ रहे ‘अपने’ वाले, मंडी डबवाली में हरियाणा का सर्वाधिक यूनिट वाला कैंप लगाया By Gurvinder Pannu Posted on May 17, 2020 8 second read 0 0 711 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, मंडी डबवाली। लॉकडाऊन के कारण ब्लड बैंकों में ब्लड का सूखा पड़ गया है। रक्त के लिए मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती तथा थैलेसीमिया मरीजों को उठानी पड़ रही है। ऐसी परिस्थितियों में अनजान लोगों से संस्था ‘अपने’ खून का रिश्ता जोड़ रही है। संस्था ने रविवार को व्यवसायी मदन गोपाल मित्तल की पुण्यातिथि पर हरियाणा का सर्वाधिक यूनिट वाला रक्तदान शिविर आयोजित किया। डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लगाए गए शिविर में 224 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ व्यवसायी के पौत्र वरुण मित्तल ने रक्तदान करके किया। रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा ने 111 तथा शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम ने 113 रक्त यूनिट एकत्रित किए। बता दें, संस्था ‘अपने’ ने एक माह में दूसरी बार रक्तदान कैंप आयोजित किया है। 23 अप्रैल को आपातकाल में ‘अपने’ ने सरकारी ब्लड बैंक सिरसा को 100 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया था। इस मौके पर मौके पर एसएमओ एमके भादू, डॉ. सुखंवत सिंह, डॉ. राहुल गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी शर्मा, शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा के डॉ. आरएम अरोड़ा, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप कामरा, नरेश मित्तल, हरबिलास निरंकारी, टेकचंद छाबड़ा, शाम लाल जिंदल, विकास बांसल, राजेश जिंदल, संस्था की रक्त यूनिट के प्रभारी हरीश सेठी, आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू, रजनीश मेहता, इंद्र शर्मा, सुभाष गुप्ता, नवदीप चलाना चीनू, मनमोहन सिंह, जितेंद्र ऋषि, कर्ण घीक टोनू, लविश कक्कड़, बंटी भंगू, बलविंद्र सिंह हैबुआना, कुशल गर्ग, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, मोनू, आशु ग्रोवर, सुभाष सेठी, मुकेश बांसल, नवीन गर्ग बंटी, भूपिंद्र गुप्ता काकू, पवन वर्मा, मनी राम शर्मा, पंकज सिडाना मौजूद थे। लॉक डाऊन के नियमों का पालन हुआ: रक्तदान शिविर में लॉक डाऊन के नियमों का खास ख्याल रखा गया। अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे रक्तदानियों को डिस्टेंस के साथ कुर्सी पर बैठाया गया। इसके साथ ही कुछ ही समय बाद सैनिटाइज किया गया। वहीं संस्था सदस्यों ने प्रत्येक रक्तदाता के हाथों को सैनिटाइजर से वॉश करवाया। जो मास्क नहीं पहनकर आए थे, उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया। इतना ही नहीं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे कैंप स्थल तक जाने दिया गया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: पीटीआइ के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब देख प्रशासन के फूले हाथ-पांव हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:———————————-सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद नौकरी से बर्खास्त किए …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल