मंडी डबवाली गांव गांव सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सकोरे By Gurvinder Pannu Posted on May 26, 2020 8 second read 0 0 369 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print पहले दिन तीन गावो के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सकोरे गोरीवाला अनिल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप, बजरंग दल व राष्ट्रमेव जयते चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कार्यकर्ताओं ने खंड डबवाली के सभी गांव में सकोरे वितरण करने की दानापानी मुहिम की शुरुआत की गई। मुहिम के तहत मंगलवार को गांव सादेवाला, केहरवाला, रामगढ़ में सकोरे बांटे गए। जिसकी शुरुआत गँाव सादेवाला से की गई। वन्य प्राणी विभाग से सब इंस्पेक्टर लीलू कुलरिया ने कहा कि ऐसे काम के अंदर वह भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और गांव सादेवाला से ग्राम निवासी सुनील बिरडा ग्राम सयोजक बजरंग दल विजय जी पंकज बिरडा, सुरेश सिंहमार, राहुल नोखवाल दिनेश जी भी उपस्थित रहे । गँाव केहरवाला में खंड संघचालक रानियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुरेश सिंगल व पवन जी गांव बनवाला डबवाली से ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने अपने हाथों से इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विष्णु पूरी, प्रदीप गोदारा, सुशील गोदारा, अमन गोदारा और ग्राम सयोजक सुमित सुमित कुमार,प्रदीप गोदारा,सरपंच जोगिंद्र सिंह ,क्लब प्रधान सुशील,राकेश बुढल जी, नम्बरदार राकेश कुमार,गगन,अनिल धामु, प्रमोद मक्कड़, सोनू मक्कड़ सुरेंद्र उत्तम,नारायण कुलरिया,महावीर उपस्थित रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
SVS गोरीवाला केंपस के 31 वर्ष हुए पुरे, स्कूल प्रबंधन ने इलाकावासियों का जताया आभार गोरीवाला———— डबवाली के गोरीवाला रोड स्तिथ गोरीवाला केंपस के 31 वर्ष पुरे होने पर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल