मंडी डबवाली गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल डबवाली में सफाई व्यवस्था पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on April 10, 2019 8 second read 0 0 940 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा —– डबवाली के मलोट रोड स्तिथका आयोजन किया गया जहाँ गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल डॉ शर्मा ने सफाई की आवश्यकता से अवगत कराते हुए बच्चों को बताय कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है हमें आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए अगर हम स्वस्थ होंगे तभी अच्छी तरह स्टडी कर सकेंगे वहीँ इस मौका पर सफाई से संबंधित एक प्रेरक प्रसंग भी बच्चों को बताया गया कि क्रांतिकारी ‘गणेश शंकर विद्यार्थी’ देश को आजाद देखना चाहते थे इसलिए जन जन तक आजादी की अलख जगाने के लिए उन्होंने कानपुर से एक अखबार की शुरुआत की गणेश शंकर विद्यार्थी के अखबार एवं उस में छपे लेख से नेहरू जी बड़े प्रभावित हुए और एक पत्र में लिखा मैं शीघ्र ही तुमसे मुलाकात करने तुम्हारे अखबार के दफ्तर में आऊंगा नेहरू जी का पत्र पढ़कर नेहरू जी के आने की बात वे अखबारी भागदौड़ में भूल गए वह अक्सर व्यस्त रहा करते इस कारण अपने अखबार के दफ्तर की सफाई भी ठीक ढंग से नहीं रख पाते उनके दफ्तर में एक तरफ छपने वाले अखबारों का ढेर तो दूसरी तरफ डाक से आए लिफाफे के थप्पे यही नहीं उनकी मेज पर भी कागजात फैले रहते वह धूल के कण स्पष्ट दिखाई देते थे ऐसे में ही वे अपना काम चला लिया करते अपने पत्र के मुताबिक नेहरू जी गणेश शंकर विद्यार्थी के दफ्तर में आए लेकिन वह वहां थे नहीं प्रतीक्षा में नेहरू जी को बैठना पड़ा नेहरू जी ने देखा मेज पर कागज बेतरतीब बिखरे पड़े थे उन्होंने प्रतीक्षा के समय का उपयोग करते हुए वह सभी कागज ठीक ढंग से जमाए और कपड़े से मेज कुर्सी की धूल साफ कर दी गणेश शंकर विद्यार्थी जब आए और नेहरु जी को सफाई करते देखा तो तुरंत उन्होंने नेहरू जी से क्षमा मांगी और आगे से नित्य सफाई रखने की आदत बना ली है यह सब सुनकर गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने भी अपने स्कूल अपनी कक्षा और अपने आसपास में अपने शरीर की सफाई रखने का प्रण लिया स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं से कहा कि वे सड़क पर कचरा न फेकें, सड़कों के साथ-साथ दीवारों पर न थूकें, एक पौधा सभी अवश्य लगाएं मिलेनियम स्कूल के विद्यार्थियों को पेंटिंग, डिबेट सहित कई कार्यक्रमों से जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्रार्थना सभा का समापन हो गया Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं डीजीपी हरियाणा को गैरकानूनी रूप से सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पंहुचाने का वकील ने भेजा नोटिस हरियाणा के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं डीजीपी हरियाणा को गैरकानूनी रूप से सरकारी सम्पत्ति …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल