मंडी डबवाली चौटाला क्षेत्र से 18000 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार यवक काबू By Gurvinder Pannu Posted on July 15, 2020 8 second read 0 0 621 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print 18000 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार यवक काबू डबवाली……….. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 18000 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र बलबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 34 हनुमानगढ़ टाउन राजस्थान के रूप में हुई है । उन्होंने ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव चौटाला क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 18000 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अब शनिवार व रविवार की बजाय सोमवार और मंगलवार को दुकाने रहेंगी बंद अब शनिवार व रविवार की बजाय सोमवार और मंगलवार को दुकाने रहेंगी बंद, शहरी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल