मंडी डबवाली चौटाला डबल मर्डर मामले में डबवाली पुलिस ने किया आरोपी सन्नी को गिरफ्तार, अदालत में पेश कर लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर By Gurvinder Pannu Posted on July 22, 2020 8 second read 0 0 1,363 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। बीती 20 जुलाई की रात्रि को जिला सिरसा के सदर डबवाली थाना के गांव चौटाला में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र छोटूराम निवासी चौटाला के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों अंकित पुत्र उदयपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईयां व राहुल पुत्र रविंद्र कुमार निवासी वार्ड नं. 23, संगरिया (राजस्थान) को बीते दिवस राजस्थान की पीलीबंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें शीघ्र ही एक पुलिस टीम प्रोडेक्सन वांरट पर लेकर आएगी और जांच में शामिल किया जाएगा। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नेहरू ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, अलीकां में करवाया बुद्धपूर्णिमा के उपलक्ष में सुखमणि साहब का पाठ मंडी डबवाली——— डबवाली उप मंडल नेहरू ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, अलीकां में दिन शनिवार को बुद्धपूर्णिमा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल