मंडी डबवाली डबवाली: आशा वर्करों ने मांगों व समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसएमओ को सौंपा ज्ञापन By Gurvinder Pannu Posted on June 13, 2020 9 second read 0 0 801 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: मंडी डबवाली। आशा वर्कर्स यूनियन की ओर से सीएम को पत्र भेजकर आशा वर्कर्स महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एस. भादू के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान बेअंत कौर ने बताया कि हरियाणा की आशा वर्कर कोरोना महामारी से लड़ने में फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर कार्य कर रही है और बार-बार मांग पत्र भेजने पर भी हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से प्रमुख मांगों के बारे में बताया कि आशा वर्कर लगातार लोगों के संपर्क में रहती है। इसलिए बिना किसी सिस्टम के बीच तमाम आशा वर्करों की महीने में एक बार कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाए। संक्रमित आशाओं को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ आइसोलेशन कैंप में रखा जाए या अलग से आइसोलेशन कैंप बनाए जाए। आठ एक्टिविटीज पर राज्य सरकार से मिलने वाली 50 प्रतिशत इनसेंटिव दोबारा लागू किया जाए। आशाओं को अच्छी क्वालिटी के सैनिटाइजर आदि मिलने में भी समस्याएं आ रही हैं। आशा वर्करों को मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर एवं कंटेटमेंट जोन में काम करने वाली आशा वर्कर को सभी उपकरण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी आशाओं को चार हजार रूपये जोखिम भत्ता दिया जाए एवं आशा फैसिलिटेर पहले से मिल रही प्रोत्साहन राशि में किसी तरह की कोई कटौती न की जाए। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
Lockdown 5.0: देश में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, शर्तों के साथ मिली खास छूट, जानिए नई गाइडलाइंस हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू हो गया है. …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल