मंडी डबवाली डबवाली: उपमंडल की 48 ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पद 30 जून को होंगे आरक्षित: एसडीएम डा. विनेश कुमार By Gurvinder Pannu Posted on June 27, 2020 8 second read 0 0 922 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: मंडी डबवाली। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डा. विनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के लिए 30 जून 2020 को प्रात: 10 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय डबवाली में ग्राम पंचायतें व वार्ड आरक्षित किए जाएंगे। डा. विनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1)(2) के प्रावधान के अनुसार खंड डबवाली की 48 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सरपंच पदों में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 3 पद तथा शेष 38 अनारक्षित पदों में से 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खंड डबवाली की 48 ग्राम पंचायतों के 547 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 205 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 89 पद, पिछड़ी जाति के लिए 48 तथा शेष 182 अनारक्षित पंच पदों में से 110 पद सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति डबवाली के 30 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड पद 11 में से अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 4 पदों, एक पिछड़ी जाति तथा बाकी 18 अनारक्षित पदों में से 6 पद सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। यह कार्य लाट के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन आरक्षित पदों की प्रक्रिया को देखने हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली सिटी से पुलिस ने पकड़ी डोडा पोस्त से भरी 2 गाड़ियां दो गाडिय़ों में भरी लाखों रुपयों की 5 क्विंटल 18 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद, आरोपियों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल