मंडी डबवाली डबवाली एसडीएम साइकिल पर चढ़ निकले शहर का ओचक निरीक्षण करने, रह गए सब हैरान By Gurvinder Pannu Posted on August 20, 2020 8 second read 0 0 444 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। डबवाली से एसडीएम अश्वनी कुमार ने अलसुबह ही साइकिल पर सवार होकर शहर की सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया जहां पर डबवाली में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब एक एसडीएम ने साधारण व्यक्ति की तरह अपनी खुद की साइकिल पर बिना किसी काफिले और यहां तक कि गनमैन के भी शहर के कई साइटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा दिशा निर्देश दिए जहां पर सबसे पहले वह शहर की सबसे व्यस्ततम सब्जी मंडी में पहुंचे और हालातों से रूबरू हुए जहां पर सब्जी मंडी एसोसिएशन की तरफ से सब्जी मंडी की सफाई व आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की अपील की गई जहां पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सब्जी मंडी में तमाम व्यवस्थाओं को जुटाया जाए और यहां पर सफाई व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए आवारा पशुओं को भी विशाला तक पहुंचाया जाए जहां पर आगे भी इसी तरीके से शहर में तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनकी तरफ से जारी रहेगा Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा में विदेश आए1991 हुए ट्रेस, 1554 के भेजे सैंपल में से 1492 की रिपोर्ट आई नेगिटीव जिला में बाहर से आए 1991 हुए ट्रेस, 1554 के भेजे सैंपल में से …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल