मंडी डबवाली डबवाली रोड मौजगढ़ के पास सड़क पर पेड़ गिरने से बाल बाल बचे ट्रक व कार सवार By Gurvinder Pannu Posted on July 25, 2020 9 second read 0 0 432 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली स्टेट हाईवे 32 पर गांव मौजगढ़ के पास सड़क पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा टला जानकारी के मुताबिक गांव मौजगढ़ के पास में एक भारी सफेदा का पेड़ गिरने से बड़े हादसे में एक ट्रक व कार चालक बाल-बाल बचे वहीं सड़क पर पेड़ गिरने से कई मिनटों तक लंबा जाम लगा रहा तो राहगीरों व आसपास की ढाणियों के लोगों ने आकर सड़क से पेड़ को कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया जिसके बाद जाम को खुलवाया गया है। बहरहाल अभी तक भी स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति है और एक भारी पेड़ी व तना सड़क पर पड़ा होने की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर स्थानीय लोगों और आने-जाने वाले वाहन चालकों की ओर से ही खुद ही पेड़ को सड़क से दूर हटाया जा रहा है गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने से ही कुछ ही सेकंड पहले वहां से एक कार और एक ट्रक गुजरा था कि पेड़ सड़क पर आकर गिर गया Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
एडवोकेट जीपीएस किंगरा के पुलिस प्रशासन व भाजपा नेताओं पर नशा बेचने के गंभीर आरोप, खोल दिया ये बड़ा राज एडवोकेट जीपीएस किंगरा ने क्यों लगाए पुलिस प्रशासन पर नशाखोरी को बढ़ावा देने का …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल