मंडी डबवाली तहसीलदार व नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति को लेकर प्रोपर्टी डीलरों का धरना-प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी By Gurvinder Pannu Posted on September 30, 2020 10 second read 0 0 317 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली। डबवाली प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान अशोक ग्रोवर व सचिव सर्वजीत के नेतृत्व में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति व डैवल्पमेंट चार्ज को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना बुधवार को 5वें दिन में प्रवेश कर गया और प्रोपर्टी डीलरों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। बुधवार को प्रोपटी डीलरों के समर्थन नगर पार्षद रविंद्र बिंदू, युद्धवीर रंगीला आदि ने जहां समर्थन दिया तो वहीं कच्चा आढ़ती एसोसिएशन डबवाली भी प्रोपर्टी डीलरों के समर्थन में खुलकर आ गई है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा व सचिव राजेश जिंदल ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की खामियों और नाकामियों की सजा हर वर्ग को भुगतनी पड़ रही है। सरकार नये-नये कानून तो बना देती है लेकिन उन कानूनों को लागू करने से पहले आमजन के समक्ष पूरी तरह खुलासा नहीं कर पाती जिसके कारण हर वर्ग परेशानी के दौर से गुजरने को मजबूर हो रहा है। एक तरफ सरकार की मनमानियां और उस पर कोविड-19 के कारण आए मंदी के दौर के चलते हताशा और निराशा के भाव उत्पन्न होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति न होने के कारण भूमि संबंधी सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं और व्यापारी, डीलर और उपभोक्ता तीनों आपस में उलझे हुए हैं जिसके कारण उनके संंबंध भी बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदारों की कुर्सियां खाली होने के कारण कोई भी कार्य समय पर नही हो रहा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा लगाए गए डवैल्पमेंट टैक्स भी भ्रामक स्थिति उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां किसी तरह की डवैल्पमेंट ही नहीं हुई वहां भी टैक्स थोपा जा रहा है। आढ़तियों ने कहा कि सरकार व नगर परिषद को स्पष्ट करना चाहिए और आमजन को सरल ढंग से समझाना चाहिए कि आखिर डवैल्पमेंट टैक्स की वास्तविक परिभाषा और परिचलन है क्या? प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान अशोक ग्रोवर ने कहा कि पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे हैं लेकिन आज तक कोई अधिकारी उनकी बात तक सुनने के लिए नहीं आया। उन्होंने कहा कि वीरवार को प्रोपर्टी डीलरों का एक प्रतिनिधि मंडल सिरसा में जिला उपायुक्त से मुलाकार करेगा और समस्या उनके समक्ष रखेगा। इसके बाद भी यदि समाधान नहीं होता तो आगे के आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर विपिन बांसल, विजय गलोहत्रा, जवाहर जग्गा, राधेश्याम, विक्की शर्मा, रोहित गर्ग, सतीश मेहता, वीरू ग्रोवर, बिंद्र सोनी, बुध राम, जग्गा मांडी, दर्शन सोनी, ताराचंद, काली मिढ़ा,पवन शर्मा, लक्की शर्मा, पे्रम कुमार सहित अन्य प्रोपर्टी डीलर मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
मिलेनियम स्कूल में जॉय फुल पेरेंटिंग सेशन 20-20 आयोजित मिलेनियम स्कूल में जॉय फुल पेरेंटिंग सेशन 20-20 का आयोजन मंडी डबवाली मिलेनियम स्कूल …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल