मंडी डबवाली नेहरू कॉन्वेंट स्कूल,अलीकां में मलेरिया डे पर विद्यार्थियों ने घर घर जाकर किया सर्वे By Gurvinder Pannu Posted on April 25, 2019 8 second read 0 0 517 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। नेहरू कॉन्वेंट स्कूल,अलीकां में मलेरिया डे के उपलक्ष में विद्यालय द्वारा सावंत खेड़ा, मौजगढ़, मिठड़ी,अलीकां और डबवाली में सर्वे कराया गया | जिसमे विद्यार्थियों ने घर घर जा कर सर्वे किया | विद्यार्थियों ने मच्छर से होने वाली बीमारियों के विषय में लोगों को जानकारी दी उन्होंने लोगों को बताया की हमें किस प्रकार से इन सभी चीजों से बचना है |अपने आसपास पानी जमा ना होने दें और अपने टैंक की सफाई समय-समय पर करते रहे और शरीर को ढककर रखें विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती सोना शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि आप भी जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक रखें क्योंकि सफाई रखने से ही हम कभी भी बीमार नहीं पड़ेंगे और हमेशा स्वस्थ रहेंगे | इस अवसर पर विद्यालय का टीचिंग में नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था | Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बच्चे के लिए उसके माता-पिता ही उसके पहले टीचर होते हैं -डॉ दीप्ति शर्मा बच्चे के लिए उसके माता-पिता ही उसके पहले टीचर होते हैं -डॉ दीप्ति शर्मा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल