मंडी डबवाली मुनीम यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा By Gurvinder Pannu Posted on July 31, 2020 8 second read 0 0 298 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मुनीम यूनियन ने प्रधान मुकेश जोशी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा डबवाली मुनीम यूनियन के सदस्यों ने वीरवार को प्रधान मुकेश जोशी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डबवाली के एसडीएम कार्यालय में सौंपा। एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सुरेंद्र मैहता ने ज्ञापन लिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी को लेकर पहले ही संकट का दौर चल रहा है। इस बीच सरकार एक नया अध्यादेश ‘वन नेशन-वन मार्केट’ ला रही है। इस अध्यादेश के कारण आढ़ती ही नहीं मुनीम वर्ग भी लगभग खत्म हो जाएगा। अकेले हरियाणा में लाखों की संख्या में मुनीम आढ़तियों के साथ जुड़े हुए हैं व उनकी दुकानों का हिसाब किताब देखते हैं। लेकिन अध्यादेश आने से आढ़त का कारोबार ठप होगा तो लाखों मुनीम भी बेरोजगार हो जाएंगे। मुनीमों के परिवारों की भूखो मरने की नौबत आ जाएगी। ज्ञापन के जरिए मुनीम यूनियन ने प्रधानमंत्री से अपील की कि सभी मुनीमों को या तो सरकारी नौकरी दी जाए अथवा उपरोक्त अध्यादेश को वापिस लेकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए। इस अवसर पर मुनीम यूनियन के उप प्रधान संदीप कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान विक्की मुंजाल, सचिव सोमनाथ मिढ़ा, कैशियर कुलविंद्र के साथ अजय शर्मा, मनीष शर्मा, सुरेश बंसल, अशीष शर्मा, कौशल शेट्टी, बुधराम, अशोक चतुर्वेदी, पवन सेठी, रिंकू कुमार, सुभाष ग्रोवर, सोनू नरूला, चाहत बांसल, अजय कुमार, भूपेंद्र शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, कृष्ण कुमार, अमित शर्मा, सुभाष शर्मा, लक्की कुमार, जितेंद्र, सोनू सोनी व सलमान आदि मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
भाजपा मंत्री कृष्ण बेदी का सरसों से भरी ट्राली लगा रास्ता बंद कर किसानो ने किया विरोध, मौका ताक भागे मंत्री जी मंडी डबवाली ——- LIVE मसीतां से ………………. गाँव मसीतां में भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल