मंडी डबवाली मॉडर्न मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल में ‘विश्व पृथ्वी दिवस पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता By Gurvinder Pannu Posted on April 23, 2019 9 second read 0 0 864 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली मॉडर्न मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल में ‘विश्व पृथ्वी दिवस पर 5वी से 8वी तक के बच्चों में मैडम हरप्रीत कौर की देखरेख में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमे 43 बच्चों ने भाग लिया व सुंदर पेंटिंग्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी पेंटिग्स के माध्यम से ‘पृथ्वी बचाओ- जीवन बचाओÓ का संदेश दिया। एक पेंटिंग में पृथ्वी की और से ‘तुम मेरी रक्षा करो- मैं तुम्हारी रक्षा करूंगीÓका संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डिंपल मिढ़ा ने कहा पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर गैलोर्ड नेल्सन ने पर्यावरण शिक्षा व जागरुक्ता के उद्देश्य को लेकर की थी। आज इस दिवस को पूरी दुनिया में 192 से अधिक देशों के एक अरब से अधिक लोग मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने की सार्थकता केवल एक दिन मनाने से नहीं होगी बल्कि जब हम प्रकृति के प्रति प्रेम करेंगे वह हर पल इसके संरक्षण का प्रण लेंगे तभी इसका सही अर्थों में परिणाम मिल पाएगा। इस प्रतियोगिता के अंत में टॉप 7 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें आठवीं कक्षा के यशवंत, हर्ष वर्मा, रोहित कुमार व पवनदीप, सातवीं कक्षा की प्रीति, छठी कक्षा की अंकिता व पांचवी कक्षा के समीर ने जगह बनाई । इन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल राजीव अनेजा व सहसचिव अंकुर मिढ़ा भी मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
SVS गोरीवाला में हर्षौल्लास व धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार होली MANDI DABWALI-PANNU स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल गोरीवाला के प्रांगण में रंगों का त्यौहार …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल