मंडी डबवाली रणदीप सिंह मट्टदादु के माता की याद में भोग व रक्तदान शिवर में MLA नैना सिंह चौटाला ने की शिरकत By Gurvinder Pannu Posted on July 19, 2020 8 second read 0 0 406 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print भाई रणदीप सिंह मट्टदादु के माता की याद में भोग व रक्तदान शिवर में विधायक नैना सिंह चौटाला ने वशेष तौर पर शिरकत की। मंडी डबवाली। रक्तदान कैम्प में हुआ 109 यूनिट रक्त एकत्रित। ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादु के माताजी जगजीत कौर की याद में रखे गए पाठ के भोग व रक्तदान कैम्प में विशेष तौर पर शिरकत करने पहुंची बाढड़ा से विधायक व डबवाली से पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला। उन्होंने स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वो एक पुण्य आत्मा थी इसीलिए आज पूरा इलाका उनको याद करके नमन करता है। विधायक नैना सिंह ने माता जी याद में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के बापू मगर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक द्वारा लगाया गए रक्तदान कैम्प में भी शिरकत की व रक्तदानियों को रेफरेशमेंट व प्रशस्ति पत्र भी बांटे। इसके बाद विधायक नैना सिंह चौटाला ने रणदीप सिंह मट्टदादु के निवास पर इलाका निवासियों की समस्याएं सुनी व उनका मौके पर ही निपटारा किया व अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। विधायक नैना सिंह चौटाला की सादगी व सेवा भाव एक बार फिर देखने को मिला। श्रधांजलि समारोह के दौरान विधायक नैना सिंह ने लंगर घर में गांव की महिलाओं के पास जाकर उनके साथ तवे पर रोटियों बनाई व गांव और सब का हाल चाल जाना। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
चौटाला में किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए अनोखा सकल्प किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए सकल्प: चौटाला- पन्नू भगवान श्री कृष्ण …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल