मंडी डबवाली राजेश जैन काला सर्वसम्मति से चुने गए डबवाली विकास मंच के प्रधान By Gurvinder Pannu Posted on September 21, 2020 8 second read 0 0 260 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली डबवाली विकास मंच की पहली बैठक वरच्युस भवन में मुख्य संयोजक नरेश सेठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई एवं उनके निदान के लिए संघर्ष करने की रुपरेखा तैयार की गई। पहले चरण में संस्था के पदाधिकारियों का चयन करते हुए समाजसेवी राजेश जैन काला को सर्वसम्मति से डबवाली विकास मंच का प्रधान चुना गया। इसके अलावा विपिन मोंगा व अमर भारद्वाज को सरप्रस्त, अजय छाबड़ा को सचिव, हरदेव गोरखी कोषाध्यक्ष व जगमोहन सिंगला को पीआरओ बनाया गया। वहीं, रवि मोंगा, गुरविंद्र पन्नु व सजीव शाद को संस्था का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य संयोजक नरेश सेठी ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के मुद्दे को लेकर साल 2018 के अक्टूबर माह में डबवाली कूड़ा संघर्ष समिति का गठन किया गया था। इस समिति के बैनर तले संस्था सदस्यों ने करीब दो वर्ष तक लगातार संघर्ष किया जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आए। शहर की सुंदरता पर धब्बा बने कई कूड़ा डंपिंग प्वाइंटस को हटवाया गया व घर-घर से कूड़ा उठान की समस्या का निदान भी नगरपरिषद से करवाया गया। इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर भी धरना प्रदर्शन किया गया जिसका असर भी हुआ। इसके अतिरिक्त भी समिति सदस्य लगातार सोशल मीडिय़ा के माध्यम से व अन्य तरीकों से विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे। इससे शहरवासियों को समस्याओं के निदान के प्रति उम्मीद जगी व संस्था के प्रति विश्वास भी कायम हुआ। इसे देखते हुए ही संस्था सदस्यों ने कूड़ा संघर्ष समिति के दायरे का विस्तार करते हुए अब डबवाली विकास मंच का गठन किया है ताकि डबवाली इलाके की अन्य सभी समस्याओं को लेकर भी आवाज उठाकर उनका जल्द समाधान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त प्रधान राजेश जैन ने कूड़ा संघर्ष समिति के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निवर्हन किया व इसके साथ ही नंदीशाला में भी युवा प्रधान के रुप में कार्य करते हुए गौवंश की संभाल व नंदीशाला में व्यवस्थाएं बनाने में अहम भूमिका अदा की। उनके बेहतरीन कार्य व लग्र को देखते हुए ही सभी साथियों ने उन्हें डबवाली विकास मंच का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में डबवाली विकास मंच की आवाज बुलंद रुप से उठेगी और शहर की समस्याओं का समाधान होगा। राजेश जैन काला ने कहा कि संस्था सदस्यों ने उन्हें प्रधान के तौर पर जो नईं जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। डबवाली शहर को सुंदर बनाने व समस्याओं से मुक्त करने के लिए संघर्ष करेंगे और उम्मीद है कि इससे परिवर्तन का नया दौर शुरु होगा। उन्होंने शहर के युवाओं से अपील की कि वर्तमान समय में सोशल मीडिय़ा समस्याओं के लिए आवाज उठाने का बेहतरीन जरिया है। इसीलिए वे संस्था के सहयोगी के तौर पर कार्य करते हुए फेस बुक, ट्विटर अथवा व्हाट्सएप आदि पर डबवाली को समस्या मुक्त करने की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य कर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करें। अंत में संस्था को रजिस्टर्ड करवाने के लिए विपिन मोंगा व अजय छाबड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर समाजसेवी इकओंकार सिंह नामधारी, अविनाश छाबड़ा, मनीष शर्मा, विक्की वर्मा, तालिब पुहाल, ललित बांसल, शिंटु शर्मा व अन्य युवा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
खून देकर अनजान से रिश्ता जोड़ रहे ‘अपने’ वाले, मंडी डबवाली में हरियाणा का सर्वाधिक यूनिट वाला कैंप लगाया हेमराज बिरट, मंडी डबवाली। लॉकडाऊन के कारण ब्लड बैंकों में ब्लड का सूखा पड़ …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल