मंडी डबवाली विधायक अमित सिहाग ने रामगढ़ के पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए CM को लिखा पत्र By Gurvinder Pannu Posted on July 23, 2020 8 second read 0 0 350 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print विधायक अमित सिहाग ने रामगढ़ के पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को किया आह्वान मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाए आर्थिक मदद- अमित सिहाग मंडी डबवाली। हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने रामगढ़ में डूबने से हुई दो बच्चों की मृत्यु के चलते मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है। मांग पत्र के माध्यम से विधायक सिहाग ने कहा कि जिन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हुई है, उनके परिजन दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं और इस दुर्घटना के बाद वे गहरे सदमे में हैं, जिसके चलते वो मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह करने में असमर्थ हो गए हैं। विधायक ने पत्र के माध्यम से कहा कि उन्होंने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद, अपने स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर परिवार की आर्थिक मदद करने के प्रयास किए, लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि उपरोक्त बच्चों की आयु कम होने के कारण, उन्हें किसी सरकारी योजना के तहत कोई आर्थिक मदद नहीं मिल सकती। अमित सिहाग ने मानवता के आधार पर मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता करने का आह्वान किया है ताकि उन्हें अपना जीवन यापन करने में सहायता मिल सके। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
कार्यकर्ता सम्मेलन में तंवर को 40 नगरपार्षदों, पूर्व पार्षदों, सरपंचों सहित अनेकों ओहदेदारों ने दिया समर्थन 40 नगरपार्षदों, पूर्व पार्षदों, सरपंचों सहित अनेकों ओहदेदारों ने दिया डॉ.अशोक तंवर को समर्थन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल