मंडी डबवाली विधायक नैना चौटाला ने हल्का में 86 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए By Gurvinder Pannu Posted on March 1, 2019 8 second read 0 0 647 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा——डबवाली डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने हलका में गांव नुहियांवाली, रिसालियाखेड़ा, गंगा, मौजगढ़, मसीतां रामपुरा बिश्नोइयां, कालुआना, गांवों का दौरा करते हुए कहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समस्याएं भी जानी। वहीँ इस मौके पर विधायक ने बीमारियों से ग्रस्त मरीजों, शिक्षा व अन्य जरूरतमंद लोगों को करीब 86 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। विधायक नैना सिंह ने पुलवामा में प्रायोजित आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बल व सेना के साथ हैं। उन्होंने भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सत्ताधारी दल के नेताओं ने जवानों की शहादत का जो राजनीतिकरण किया है यह गंभीर चिंता का विषय है। आज केन्द्र व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुकी है और जल्द ही इनसे छुटकारा पाना चाहती है। इस मौके पर जगरूप सिंह, सर्वजीत सिंह मसीतां, रणदीप मट्टदादू , दलीप सिंह, राजवीर, कर्णवीर सिंह, नीता प्रेमी, राजपाल साहु, श्रीचंद भाकर, राकेश, लालचंद भाकर, राजा कड़वाल, महेन्द्र सहारण, बलविन्द्र यादव, रामेश्वर कुकना, ओम, मलकीत, करमजीत नंबरदार, महावीर मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली विकास मंच की अहम बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, रणनीति तैयार डबवालीडबवाली विकास मंच की अहम बैठक प्रधान राजेश जैन काला की अध्यक्षता मे विश्वकर्मा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल