मंडी डबवाली संविधान से खिलवाड़ हुआ तो देश के लिए ठीक नहीं होगा-डा. केवी सिंह By Gurvinder Pannu Posted on April 14, 2019 8 second read 0 0 593 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली डा. भीम राव अंबेड़कर सभा की ओर से विश्वकर्मा गुरूद्वारा साहिब धर्मशाला में रविवार को अंबेड़कर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे डा. केवी सिंह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में डा. रमेश, उमा शंकर, रामकुमार व सोम प्रकाश विशिष्ट अतिथि थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. केवी सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेड़कर की विचारधारा हर वर्ग के हित में थी और देश का संविधान ऐसा बनाया जिससे सभी को अपने अधिकार हासिल हो। लेकिन आज संविधान को बचाने के लिए फिर से बाबा साहेब की विचारधारा पर चलने की जरूरत है। देश में आज कुछ ताकतें संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने में लगी हैं। अगर संविधान से खिलवाड़ हुआ तो देश के लिए ठीक नहीं होगा। संविधन बचेगा तो देश बचेगा। उन्होंने कहा कि आज हर राजनीतिक पार्टी को यह संकल्प लेना चाहिए हर हाल में संविधान की रक्षा करेंगे और बाबा साहेब की विचारधारा को अपनाएंगे। डा. केवी सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय सिरसा रोड पर स्थापित किए गए राजकीय कॉलेज का नाम डा. भीम राव अंबेड़कर के नाम पर रखा गया था। लेकिन उस समय यह कमी रह गई कि बाबा साहेब की प्रतिमा कॉलेज में नहीं लगवाई जा सकी। अब इस बात की जरूरत महसूस की जा रही है कि कॉलेज में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए ताकि युवा वर्ग को उससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रतिमा स्थापित करे तो सब लोग मिलकर इसका स्वागत करेंगे। यदि सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो उन्हें इस बात की इजाजत दे तो वह अपने खर्च पर कॉलेज प्रागंण में प्रतिमा लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज में बाबा साहेब की प्रतिमा होगी तो युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी और वे बाबा साहेब की विचारधारा को अपनाएंगे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान सुरजीत सिंह नंगला, सुरजीत सिंह बरजोत, जगदीश खुरमी, प्रेम कनवाॢडया, लक्ष्मण दास कनवाडिय़ा एडवोकेट, प्रह्लाद, रामकुमार, फकीर चंद, राजेंद्र मटू, शहरी कांग्रेस प्रधान पवन गर्ग, जगसीर सिंह मिठडी, पार्षद रविंद्र बबलू, रमेश बागडी, युवा शहरी प्रधान अमन भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह ठेकेदार, जगजीत सिंह, रवि वर्मा, मा. जगदीश, विश्वकर्मा गुरूद्वारा प्रधान सुखविंद्र सिंह काका, भाई कन्हैया सोसायटी से गुरविंद्र सिंह निंदा, अन्य पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
क्या रानियाँ में चौधरी रणजीत के जरिये होगी तंवर की नईया पार, चुनावी कार्यलय का शुभारंभ तेज़ हरियाणा रानियां- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल