मंडी डबवाली सावंत खेड़ा में इफको द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत 125 पौधे लगाए By Gurvinder Pannu Posted on August 16, 2020 8 second read 0 0 549 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print इफको द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत 125 पौधे लगाए गांव सावंतखेड़ा कि कृष्ण प्रणामी गौशाला में इफको द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया कार्यक्रम में देसू जोधा चौकी से कमल जी एस आई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत कमल जी एएसआई व इफको को क्षेत्रीय अधिकारी श्री पवन कुमार सारस्वत ने अपने साथ छोटी बच्चियों से पौधा लगाकर की श्री कमल जी ने सभी महिलाओं बच्चों व युवा साथियों को पौधों के महत्व बारे जानकारी दी उन्होंने कहा कि हमें पौधे हर समय ऑक्सीजन देते हैं हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि वातावरण साफ रहे उन्होंने कहा कि जब हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो हमें जब ऑक्सीजन दी जाती है और डॉक्टर हमारे से पैसे वसूलता है पौधे हमें फ्री में ऑक्सीजन देते हैं सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए इसके बाद इफको क्षेत्रीय अधिकारी श्री पवन कुमार जी ने बताया कि इफको इससे पहले 5000 नीम के पौधे डबवाली क्षेत्र में लगाई थी अब मिलीया नीम जो कि उत्तर प्रदेश की वैरायटी है के 700 पौधे डबवाली क्षेत्र में लगाए जाएंगे इसके बाद श्री जगपाल जी इंसान ने सभी ग्राम वासियों का पौधा रोपण में सहयोग करने वाली माताओं बहनों व युवा साथियों का धन्यवाद किया इस मौके पर गुरमेल सिंह प्रधान हरगोविंद सिंह रणजीत सिंह एक्स सरपंच अमन मसीता वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा के युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले, प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणवी युवाओं की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हरियाणा के युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणवी युवाओं की …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल