मंडी डबवाली डबवाली में लगा रक्तदानियों का मेला, 671 लोगों ने किया रक्तदान By Gurvinder Pannu Posted on December 23, 2020 9 second read 0 0 500 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print अग्नि त्रासदी की बरसी पर 671 लोगों ने किया रक्तदा डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में एनजीओ अपने ने आयोजित किया शिविर मंडी डबवाली। बुधवार को डबवाली अग्नि त्रासदी की 25वीं बरसी पर एनजीओ अपने ने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। तीन ब्लड बैंकों ने 671 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में रक्तदानी ही मुख्यातिथि थे। शुभारंभ नवविवाहित मयंक शर्मा-टोल्सी ने रक्तदान करके किया। बठिंडा के गुरु नानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक ने 405, गुप्ता ब्लड बैंक ने 109 तथा रेडक्रॉस सिरसा ने 157 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इससे पहले 23 दिसंबर 1995 को हुई अग्नि त्रासदी में जान गंवाने वाले 442 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक अमित सिहाग, वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा, सतीश जग्गा, जेजेपी नेता राकेश शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बुधराम, एसएमओ एमके भादू, डॉ. सुदीप गोयल, डॉ. सुखवंत सिंह हेयर, डॉ. हरसिमरण सिंह, डॉ. मोहित मधुकर, डॉ. अर्चित बांसल, डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. विजय, डॉ. सौरभ अरोड़ा, डॉ. राहुल गर्ग तथा डॉ. विवेक करीर मौजूद थे। —-फोटो स्टेंडी बनी आकर्षण शिविर में फोटो स्टेंडी आकर्षण का केंद्र रही। सिरसा जिला में पहली बार था, जब किसी रक्तदान शिविर में ऐसा प्रयोग किया गया हो। रक्तदान के बाद रक्तदानी अपने ब्लड ग्रुप के चिन्ह के साथ फोटो खींचते नजर आए। एनजीओ अपने के प्रॉजेक्ट प्रभारी हरीश सेठी ने बताया कि अगले वर्ष डबवाली में शुरु होने जा रहे ब्लड बैंक में उपरोक्त स्टेंडी रखवाई जाएंगी। रक्तदान का क्रेज पैदा करने का यह बहुत अच्छा माध्यम है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
राहत : अब गली-मोहल्लों में खुल सकेंगी दुकानें : उपायुक्त राहत : अब गली-मोहल्लों में खुल सकेंगी दुकानें : उपायुक्त -दुकानों पर रखना होगा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल