मंडी डबवाली विधायक अमित सिहाग डबवाली की 25 सालों की मांग पर अब खुद करेंगे पैरवी By Gurvinder Pannu Posted on December 23, 2020 8 second read 0 0 233 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print विधायक ने एसडीएम को नगरपरिषद की मीटिंग बुला अग्निकांड स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक बनवाने के लिए प्रस्ताव पारित करने का किया आह्वान एसडीएम को बोले विधायक अमित सिहाग,आप प्रस्ताव पारित करें पैरवी मैं करुंगा अग्निकांड स्मारक पर अग्निकांड की 25 वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने भाग लेते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि इस स्मारक को वो राजकीय स्मारक बनवाने के लिए प्रयासरत हैं और उन्होंने इसके लिए बाकायदा विधानसभा में लिखित में प्रशन भी पूछा था जिसके जवाब में सरकार ने इसके प्रस्ताव को नगरपरिषद से पारित करवाने को कहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम जो कि वर्तमान में नगरपरिषद के प्रशासनिक अधिकारी हैं को नगरपरिषद की मीटिंग बुला इस प्रस्ताव को पारित करने को कहा और उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि वो खुद इसकी पैरवी कर राजकीय स्मारक बनवाने का प्रयास करेंगे। सिहाग ने कहा कि वो डबवाली की लाईब्रेरी को स्मारक स्थल पर चल रही लाइब्रेरी में मर्ज करवाने के लिए भी प्रयासरत हैं और जल्द ही यहां अच्छी लाईब्रेरी स्थापित हो जाएगी जिससे आमजन को सहुलियत मिलेगी। सिहाग ने उपस्थित लोगों को बताया कि उनके लगातार प्रयासों के चलते डबवाली को ब्लड बैंक की मौखिक रूप से अप्रुवल मिल गई है और वो सप्ताह के भीतर ही अधिकारिओं से सम्पर्क स्थापित कर लिखित में लाइसेंस लाने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी, ब्लड बैंक और स्मारक को राजकीय स्मारक बनवाना ही बिछुड़ी रूहों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
MLA नैना सिंह चौटाला की डबवाली में बड़ी सेंध, सबसे बड़े गाँव गंगा में आधा दर्जन परिवारों ने जेजेपी में जताई आस्था विधायक नैना चौटाला ने चंडीगढ़ डबवाली बस सेवा फिर कार्रवाई शुरू। जेजेपी में शामिल …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल