मंडी डबवाली गोरीवाला के मोड़ी में आसमानी बिजली गिरने से खेत मे पानी लगा रहे किसान की मौत By Gurvinder Pannu Posted on 3 weeks ago 8 second read 0 1 588 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गोरीवाला। आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौत। उपतहसील गोरीवाला के गांव मोडी में आज सुबह खेत मे पानी लगा रहे राजेश पुत्र सुरजीत साहू 25 वर्षीय पर आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई। वही इस हादसे की खबर मिलने पर गांव में मातम पसर गया आपको बता दें कि खेत में पानी लगा रहे किसान पर अचानक तेज गर्जना के साथ हुई बारिश में आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं पर परिजनों व अन्य लोगों की मदद से उक्त किसान को हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव पुलिस की ओर से परिजनों को सौंप दिया गया है बताया जा रहा है कि मृतक किसान की जेब मे मोबाइल फ़ोन ऑन था और शायद इसी वजह से हादसा हुआ। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने पर जारी किये नोटिस प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने पर जारी किये नोटिस सिरसा, 6 …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल