मंडी डबवाली SDM कार्यालय डबवाली में लिपिक के पद पर कार्यरत राम सिंह हुए सेवानिवृत By Gurvinder Pannu Posted on January 30, 2021 8 second read 0 0 211 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print लिपिक राम सिह हुए सेवानिवृत डबवाली। उपमंडल अधिकारी कार्यालय डबवाली में लिपिक के पद पर कार्यरत राम सिंह के सेवानिवृत होने पर एसडीएम अश्वनी कुमार ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि सरकारी विभाग आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए होते हैं और लिपिक राम सिंह नेअपना कार्यकाल पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करते हुए सरकार व आमजन की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद आने वाले जिंदगी के उन क्षणों को भी आमजन के प्रति सेवाभाव रखते हुए व्यतीत करें ऐसी कामना करते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार भुवनेश कुमार, नायब तहसीलदार आमेबीर सिंह, सहायक धर्मपाल भाटी, लिपित जितेंद्र, मनीष कुमार व शीबा अरोड़ा ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
REVISED CBSE Board Exam Date: सीबीएसई ने बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, 13 से 15 मई के बीच नहीं होगी परीक्षा
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर सरप्लस.. दूसरे विभागों में संभालेंगे स्टीयरिंग, 1000 के करीब चालकों की लिस्ट तैयार
गौभक्त राधा देवी कांडा के निधन पर विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित सभी पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं कांडा आवास माँ की गोद और उसके चरणों में होती है जन्नत: बाबा ब्रहमदास अभय सिंह …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल