मंडी डबवाली SVS गोरीवाला में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में विज्ञान से संबधित प्रशनोतरी प्रतियोगिता आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on April 25, 2019 10 second read 0 0 774 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गोरीवाला- नरेश वर्मा गोरीवाला के डबवाली रोड पर स्तिथ स्वामी विवेकानंद सी.सै. स्कूल के प्रांगण में विशव मलेरिया दिवस के उपलक्ष में एक विज्ञान से संबधित प्रशनोतरी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया l जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढकर भाग लिया l प्रशनोतरी प्रतियोगिता से पूर्व विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती कविता वर्मा एवम विद्यालय कि प्राचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार ने विद्यार्थियों को मलेरिया के कारण , लक्षण तथा रोकथाम से अवगत करवाया | प्रशनोतरी प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया | टीमों के नाम वैज्ञानिकों के नाम पर आधारित थे | जिनमे टीम आर्यभट ने प्रथम , न्यूटन ने दूसरा स्थान हासिल किया | प्रतियोगिता का कार्यभार विज्ञान की अध्यापिका पूजा सेठी ने संभाला | अंत में विद्यालय के संचालक श्री सुल्तान जी सुथार ने विजेता टीमों को बधाई दी. Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
एक साथ 13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त एक साथ 13 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल