मंडी डबवाली विधायक अमित के प्रयासों से नुहियावाली के किसानों को मिली घग्गर नदी के पानी की सौगात By Gurvinder Pannu Posted on November 18, 2020 9 second read 0 0 62 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print GURVINDER PANNU…. हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के अथक प्रयासों के चलते आज घग्गर नदी के पानी की सौगात आखिर गांव नुहियावाली के किसानों मिल गई जिसके चलते आज पानी रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल के अंतिम छोर तक पहुंच गया। इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय इस परियोजना की मांग वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा केवी सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समक्ष रखी थी जिसे मुख्यमंत्री ने मानते हुए इसको मंजूरी दे दी थी और डा केवी सिंह ने इस परियोजना को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बना करीब 65 प्रतिशत काम भी पूरा करवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि सरकार बदलने के बाद इसके अधूरे पड़े निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई थी और तकनीकी कमियों के चलते इसके कार्य में बार बार रुकावट आने के चलते निर्माण कार्य को रोक दिया गया। सिहाग ने बताया कि उन्होंने इसके निर्माण के लिए खुद दिलचस्पी से इसे पूरा करवाने के लिए लगातार प्रयास किए और आज उन्ही प्रयासों के चलते रत्ताखेडा खरीफ चैनल के अंतिम छोर तक पानी पहुंच गया है जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इसके निर्माण से घूकावाली आदि गावों के किसानों की फसल की पैदावार अच्छी होने लगी थी और जमीन के भाव भी बढ़े थे, उसी प्रकार से अब इस परियोजना के चलते उन सभी गावों के किसानों को लाभ होगा जिन जिन गावों से होकर ये चैनल निकलेगा। अमित सिहाग ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य कालूआना खरीफ चैनल को बनवाने का है ताकि किसानों को और अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बिना लॉकडाउन के भी ‘लॉक’ हो जाती है बॉर्डर: दिल्ली-यूपी-हरियाणा के फैसलों का पड़ता है असर हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:——————————–तकरीबन एक महीने पहले 18 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल