मंडी डबवाली चौटाला के वॉलीबाल खिलाडी का पंजाब में कोच के पद पर चयन By Gurvinder Pannu Posted on February 2, 2021 8 second read 0 2 1,164 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print चौटाला के वॉलीबाल खिलाडी का पंजाब में कोच के पद पर चयन पच्चीस वर्ष की उम्र में बना कोच चौटाला, गांव चौटाला राजनितीक के लिए जाना जाता है लेकिन राजनितीक के साथ साथ खेल के लिए यहां के कई खिलाडीयों ने अपना लोहा मनवा चुके है जिसमे एक कडी ओर जुड चुकी है वो चौटाला गांव का युवा सुनील मांझु जोकि एक वॉलीबाल खिलाडी है जिसका पच्चीस वर्ष की आयु में पंजाब में कोच के पद पर आसीन हुआ है । जिसका पिता धर्मपाल मांझु एक किसान है । सुनील ने छोटी उम्र से ही वॉलीबाल खेलना शुरू कर दिया था सुनील अपने वॉलीबाल कोच व गुरू औमप्रकाश बिश्नोई से वॉलीबाल के गुर सीख कर आज पंजाब में कोच है और अंडर 16 राष्ट्रीय सलेक्सन टीम के सदस्य भी है ।सुनील ने चौटाला गांव के स्टेडियम से वॉलीबाल की शुरूवात की और करीब चार बार ऑल इंडिया इंटर युनीवसर्टी प्रतियोगिता में भाग ले चुके है । सुनील मांझु ने कहा कि वो इस पद व सलेक्सन के लिए अपने माता पिता व गुरू,कोच औमप्रकाश बिश्नोई की बदौलत ही यहां तक पहुचा हूं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
REVISED CBSE Board Exam Date: सीबीएसई ने बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, 13 से 15 मई के बीच नहीं होगी परीक्षा
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर सरप्लस.. दूसरे विभागों में संभालेंगे स्टीयरिंग, 1000 के करीब चालकों की लिस्ट तैयार
12 मार्च को डबवाली में श्रमिको के लिए लगेगा मानधन योजना पंजीकरण शिवर- अभिमन्यु कोछड़ मंडी डबवाली———— प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत श्रमिको के पंजीकरण का …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल