मंडी डबवाली स्कूल नेहरू स्कूल में सात दिवसीय NSS शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट ऐड पर कार्यक्रम आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on January 6, 2020 12 second read 0 0 525 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे सात NSS दिवसीय शिविर का आज पांचवा दिन था आज के दिन के मुख्य अतिथि डा. जय मुनि गोयल(M.D) योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ के द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर एनएसएस के पांचवें दिन का शुभारंभ किया गया इसके साथ उनके स्वागत में स्वागतम गीत व सरस्वती वंदना कर वातावरण में उत्साह पैदा कर दिया डॉ जामुनी गोयल जी ने स्कूल निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा जी को लंदन में सम्मान प्राप्त करने की बधाई दी और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि रामायण जैसे ग्रंथ से जीवन जीने की शिक्षा मिलती है उन्होंने कहा कि गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है मनुष्य के तीन बड़े शत्रु हैं जो मनुष्य को मानसिक रूप से बीमार करते हैं क्रोध चिंता और यदि इन तीनों को छुटकारा पाया जाए तो हम सफलता से जीवन जी सकते हैं उन्होंने बच्चों को कहा कि भोजन ही हमारी प्राथमिक औषधि है इसीलिए हमें नियमित हरी सब्जियां, आदि का प्रयोग करना चाहिए जो हमें स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं इसके पश्चात फर्स्ट एड और होम नर्सिंग के लेक्चरर श्री राजेंद्र कुमार जी ने बच्चों को बताया कि फर्स्ट एड सीखने का मुख्य उद्देश्य दूसरों की सेवा करना है जिससे उनका जीवन बचाया जा सकता है उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्रिया करके दिखाइए जैसे कि पल्स चेक करना बेहोशी के दौरान रोगी के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि बेहोशी के दौरान रोगी को मुंह से खाने पीने के लिए कुछ भी ना दिया जाए रॉकी की रिकवरी के लिए उसे अर्ध अवस्था में डालना चाहिए जिससे 91% रोगी के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है अगर रोगी को चोट लग जाए तो उसे उल्टा लेटा देना चाहिए और श्वसन तंत्र की ओर ध्यान देना चाहिए इस तरह की उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में अवगत करवाया नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंगला जामुनी गोयल जी और प्राध्यापक राजेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम जैसे ही जीवन जीते हैं हमारी जीवनशैली जैसी होगी वैसा ही हमारा जीवन होगा उन्होंने कहा कि हमें प्रेम से अपने भय का अंत करना होगा उसे हमारा मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों सही रहेंगे नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक श्री हरि प्रकाश शर्मा जी ने बच्चों को योग करवा कर उसका महत्व बताकर बताया और कहा योग हमारे शरीर के साथ-साथ हमारे मन को भी स्वस्थ रखता है। योग से आनंद की अनुभूति होती है जैसे एक तरफ सुख और दूसरी तरफ दुःख होता है जबकि आनंद सुख से भी ऊपर होता है।जब पहली बार योग करते है तब समझ में आता है आनंद क्या होता है। उस आनंद की अनुभूति ना भोग में और ना ही अन्य किसी क्षणिक सुखों में है। इसी लिया हमे रोज़ योग कर चाहिए उन्होंने वहां पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अवार्ड ऑफ़ ऑनर दे कर सम्मानित किया इस उपलक्ष पर सेक्रेटरी मैडम सुषमा शर्मा , उप प्रधानाचार्य दलीप जोयल, उप प्रधानाचार्य श्रीमती जसविंदर मंकू , उपप्रधानचर्या श्रीमती अमनदीप कौर, अध्यापिका श्रीमती ज्योति सिडाना, श्रीमती ग़ज़ल सिंगला नेहा गर्ग ,पिंकी वर्मा ,श्री प्रविंद्र सिंह, श्री पुनीत सिंगला श्री अश्वनी सेठी, श्री महिंदर बंसल श्री गगनदीप सिंह श्री लवदीप कुमार ( NIOS OFFICER) उपस्थित थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल