मंडी डबवाली स्कूल नेहरू स्कूल में सात दिवसीय NSS कैम्प का हुआ सम्मापन By Gurvinder Pannu Posted on January 8, 2020 15 second read 0 0 570 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली-हेमराज बिरट नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहेसात दिवसीय NSS शिविर का आज अंतिम दिन था आज के दिन की शुरुआत स्कूल के निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा जी ने ज्योति प्रज्वलित करके की उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया द्वारा भारत के विकास के लिए कुछ योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें पहले से प्रचलित ई गवर्नेंस योजना का यह बहुत ही प्रतिभाशाली रूप है जिसे नव स्तंभों का नाम दिया गया है जो प्रत्येक नागरिक को कई डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेगा किया उन्होंने कहा इंटरनेट का प्रयोग पढ़ाई लिए करना चाहिए सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को एन एन एस के सात दिन के अनुभवों को जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया देश के लोगों के बेहतर विकास और वृद्धि के लिए व् रूपांतरित भारत के लिए यह एक बहुत ही प्रभावशाली योजना है। सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए भारत को डिजिटल विस्तार देना इसका लक्ष्य है। डिजिटल इंडिया का मुख्य लक्ष्य सभी सरकारी सुविधाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध करवाना और इंटरनेट से जोड़ना है। उन्होंने बच्चों को इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उसके पश्चात प्राध्यापक पुनीत सिंगला और नेहा गर्ग ने स्वयंसेवकों और सेविकाओं को आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया इसमें उन्होंने बच्चों को पेन स्टैंड तितली मोबाइल स्टैंड फ्लावर पोट आदि बनाना सिखाया इस उपलक्ष पर सेक्रेटरी मैडम सुषमा शर्मा , उप प्रधानाचार्य जसविंदर मन्कु, अमनदीप सिद्धू, दलीप जोयल अध्यापक श्रीमती समता डिंपल शर्मा ज्योति सिडाना, Gazal singla , गीतांजलि ,श्री प्रविंद्र सिंह, श्री लवदीप कुमार coordinator ( national institution of open school , New Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: सभी कॉलेज के छात्रों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में किया जाएगा प्रमोट, फाइनल के छात्रों की होगी परीक्षा हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:-सभी यूनिवर्सिटीज 30 जून तक बंद और फाइनल सेमेस्टर के …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल