मंडी डबवाली स्कूल नेहरू स्कूल में सात दिवसीय NSS शिविर के तीसरे दिन ड्रग्स फ्री सेमिनार आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on January 4, 2020 16 second read 0 0 750 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली-गुरविंदर पन्नू नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आज तृतीय दिन था आज के दिन का प्रमुख विषय नशा रहा आज के दिन की शुरुआत शहर की जानी मानी हस्ती श्री संजीव शाद (प्रेसिडेंट ऑफ वर्चुअल क्लब) द्वारा की गई उन्होंने स्कूल निर्देशक प्रधानाचार्य और अध्यापक गणों के साथ ज्योति प्रज्वलित करें दिन के पहले सत्र की शुरुआत की इसके साथ स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती मां की वंदना स्वागतम गीत गाकर वातावरण में उत्साह पैदा करती है एनएसएस अधिकारी श्री गौरव शर्मा ने बच्चों को संजीव शाद जी के बारे में अवगत करवाया उन्होंने स्कूल निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने बच्चों को समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान की उसके पश्चात उन्होंने संजीव शाद जी को मंच पर आकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए आमंत्रित किया संजीव शाद जी (प्रेसिडेंट ऑफ वर्चुअल क्लब) ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैं इसी स्कूल का छात्र हूं मैं चाहे आज कितनी भी बड़ी ऊंचाइयों पर क्यों ना पहुंच गया हूं लेकिन मैं आज भी छात्र बनकर रहना ही पसंद करता हूं उन्होंने बच्चों को शिक्षा की तरफ ध्यान देने के लिए अग्रसर किया उन्होंने स्वयंसेवकों के समक्ष अपने एनएसएस के अनुभवों को प्रकट करते हुए कहा कि अगर मैं आज प्रधानमंत्री जी के सामने भी भाषण देने के लिए खड़ा हो जाऊं तो मैं नहीं घबराऊंगा । उन्होंने कहा कि बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही टाइम बताती है तो उन्होंने शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अपने हुनर के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा सकारात्मक सोच से ही नशे से दूर हो सकता है इसके पश्चात बच्चों को नगर में स्थित बंसल मनोरोग चिकित्सालय में लेकर गए वहां डॉ नितिन बंसल के निरीक्षण में काम कर रहे मनोवैज्ञानिक श्रीमान लवनीश मित्तल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया उन्होंने बच्चों को कहा नशे से नाश होता है नशा किस तरह से हमारे मन को प्रभावित करता है और हम नशे को किस तरह से अपना लेते हैं इन सब पहलुओं के ऊपर विचार किया उन्होंने कहा अगर नशा करने वाला नशे को छोड़ना चाहता है तो उसे बौद्धिक रूप से सक्षम होना भी अनिवार्य है नेहरूसीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा ने आए हुए अतिथि श्री संजीव शाद का आभार व्यक्त किया उन्होंने उनके मूल्यवान विचारों का प्रसार किया और बच्चों को उनके विचारों के ऊपर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने संजीव शाद को अवार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंगला बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि नशा जीवन का नाश कर देता है इससे व्यक्ति में सोचने समझने और कार्य न करने की क्षमता का विकास होना बंद हो जाता है व्यक्ति अपने संकल्पों और विश्वासों के जरिए अपने मतों के ऊपर दृढ़ नहीं रह पाता इसीलिए हम इसका सेवन नहीं करना चाहिए एनएसएस के संध्या कालीन सत्र में हार्ट फुल्नेस्स सोसायटी की और से पावन शारदा जी और उरमिका शारदा जी ने बच्चो को मैडिटेशन के महत्व के बारे में बताया और विभिन प्रकार की मैडिटेशन किरयाये करवाई इस उपलक्ष पर सेक्रेटरी मैडम सुषमा शर्मा , उप प्रधानाचार्य दलीप जोयल अध्यापक श्रीमती ज्योति सिडाना, gajala isagalaa , पिंकी वर्मा और नेहा गर्ग ,श्री प्रविंद्र सिंह, श्री लवदीप कुमार coordinator ( national institution of open school , New Dehli) आश्विन सेठी, मोहिंदर बंसल गगनदीप और पुनीत सिंगला उपस्थित थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल