सिरसा स्कूल फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी By Gurvinder Pannu Posted on February 20, 2020 8 second read 0 0 709 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली। फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के जिला प्रधान पंकज सिड़ाना के अनुसार चेयरमैन निजी स्कूलों के साथ दोहरा रवैया अपना रहे हैं। जगबीर सिंह का कहना है ग्रामीण आंचल में स्थित निजी स्कूलों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देने शहर में आएंगे तो वहीं सरकारी स्कूलों के परीक्षा केंद्र ग्रामीण स्तर पर बनेंगे। निजी स्कूलों में ऑब्जर्वर की नियुक्ति प्रेक्टिकल के दौरान लगेगी, जबकि सरकारी स्कूलों में ऐसी व्यवस्था नहीं होगी। बोर्ड ने निजी स्कूल अध्यापकों को परीक्षा अधीक्षक नहीं बनाया है। जिला प्रधान के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हुआ। जब बोर्ड ने नियमों की किताब निजी स्कूलों पर थोपी है। पिछले करीब चार साल से किसी न किसी बहाने बोर्ड उन्हें परेशान कर रहा है। सिड़ाना के मुताबिक बोर्ड चेयरमैन हठधर्मिता छोड़कर सभी बच्चों को एक सामान समझें। अगर बोर्ड ने परीक्षा केंद्र आवंटन समेत उक्त मुद्दों पर नीति स्पष्ट नहीं की तो एसोसिएशन आंदोलन की रणनीति तैयार करने पर मजबूर होगी। जिला प्रधान ने आरोप लगाया कि बोर्ड चेयरमैन निजी स्कूलों को डराने-धमकाने का कार्य कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा है कि अगर निजी स्कूलों ने शिक्षक नहीं भेजे तो कड़ी कार्रवाई करेंगे। स्कूलों पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाएंगे। जबकि हकीकत यह है कि निजी स्कूल शिक्षक भेजने को तैयार हैं। बशर्ते परीक्षा केंद्र की दूरी 15 से 20 किलोमीटर हो। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि चेयरमैन की उपरोक्त नीति से निजी स्कूल डरने वाले नहीं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा में आज फिर आये कोरोना 52 पॉजिटिव केस, 1 और मौत शनिवार को आए कोरोना के 52 मामले सिरसा, 29 अगस्त। सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल