मंडी डबवाली स्कूल फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करेंगे मिलेनियम स्कूल डबवाली के विद्यार्थी By Gurvinder Pannu Posted on March 5, 2020 8 second read 0 0 604 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print फ्रेंच भाषा की पढ़ाई करेंगे मिलेनियम स्कूल डबवाली के विद्यार्थी : डॉ दीप्ति शर्मा मंडी डबवाली आज के युग में जहां अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई करना हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। वही इसके साथ ही दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्रेंच भाषा का ज्ञान हासिल करना भी विद्यार्थी वर्ग के लिए जरूरी बनता जा रहा है क्योंकि भविष्य में विद्यार्थियों की तरक्की के लिए इस भाषा का भी बड़ा योगदान होगा। यह बात मिलेनियम स्कूल डबवाली में फ्रेंच विषय की पढ़ाई करने की शुरुआत करते हुए करवाए समागम दौरान संस्था के प्रिंसिपल डॉ दीप्ति शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले समय दौरान संस्था की उच्च त्रिया बुद्धिजीवियों के साथ हुई बैठक दौरान जो देखने में आया है कि अगर विद्यार्थी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तरक्की की मंजिलों को साकार करना है तो वह जरूरी है कि विद्यार्थियों को प्रारंभिक पड़ाव पर ही फ्रेंच पढ़ाई करवाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शुरू की गई फ्रेंच की पढ़ाई विद्यार्थियों की तरक्की के लिए अपना अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था फ्रेंच की पढ़ाई करने वाली सबसे पहली संस्था बन गई है | इस मौके पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी भी उपस्थित थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा के बणी के कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध जिला के गांव बणी में मिला कोरोना पॉजिटीव, मोहल्ला पंचकूला को किया कंटेनमेंट जोन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल