मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा बिज्जूवाली में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की एएनएम आशा वर्कर व चौकीदारों को फूल मालाएं पहना बढ़ाया हौंसला By Gurvinder Pannu Posted on May 5, 2020 11 second read 0 0 669 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गोरीवाला- अनिल नंदन स्टेट हाईवे नंबर 32 पर स्थित गांव बिज्जुवाली में मंगलवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग कर्मियों व सफाई कर्मियों को कोविड-19 महामारी में ग्रामीणों को बचाने का भरसक प्रयास निरंतर जारी है 22 अप्रैल से देश में प्रदेश भर में लगे लोग राउंड के मध्य नजर जहां अपने अपने क्षेत्रों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान सरहानीय है इसी के मद्देनजर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की एएनएम आशा वर्कर वे चौकीदारों को फूल मालाएं में फूल बरसा कर उनका हौसला बढ़ाया। कल सुबह जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की एएनएम विनय कुमारी आशा वर्कर संध्या रानी वीना रानी ने गांव की तरफ गांव के लोगों का स्वास्थ्य संबंधी निरीक्षण में जांच करने के लिए रवाना हुई तो गांव के बस स्टैंड के पास वाली गली में रह रहे ग्रामीणों ने महिलाओं ने फूल बरसा कर उनका मनोबल बढ़ाया इसी दौरान गांव के बस स्टैंड पर चौकीदार सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे। इसी बीच गांव के गणमान्य लोगों में महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस इन को बरकरार रखते हुए चौकीदार रमेशचंद्र व धर्मपाल को वैश्विक महामारी के भयावह संकटों में गांव की सफाई व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने में किए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई स्वास्थ्य विभाग की एएनएम विनय कुमारी आशा वर्कर संध्या देवी,विना रानी का लोगों के स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है स्वास्थ्य कर्मी सभी ग्रामीणों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं उन्होंने सभी ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकताओं के लिए 24 घंटे सेवाएं देने का आश्वासन दिया गांव में कार्यरत चौकीदार ने कोविड-19 में गांव की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिन-रात एक किए हुए हैं ताकि किसी भी प्रकार का वायरस गांव में न पाए गांव को सैनिटाइज करने में भी चौकीदारों का समय-समय पर सहयोग काबिले तारीफ है विनय कुमारी एएनएम ने कहा कि हम गांव में डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए गांव की तरफ अपने स्टाफ के साथ निकले तो बस स्टैंड के पास के दोनों से लोगों ने अपने दरवाजे पर आकर फूल बरसाने प्रारंभ कर दिए सोशल डिस्टेंसिंग को मध्य नजर रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों वह चौकीदारों के गले में मालाएं पहनाई गई इस तरह से बढ़ते मनोबल को देखते हुए भविष्य में भी उन्होंने अपनी सेवाओं के अंदर और सुदृढ़ता दिखाने का मनोबल बढ़ाया उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग निरंतर करते रहे चौकीदार रमेश कुमार ने बताया कि गांव वासियों द्वारा सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है हम भविष्य में भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ गांव की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के अंदर सहयोग करते रहेंगे आज हम गांव वासियों द्वारा किए गए सामान के लिए उनका धन्यवाद करते हैं Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
चौटाला क्षेत्र से 18000 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार यवक काबू 18000 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल सहित कार सवार यवक काबू डबवाली……….. जिला भर में चलाए …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल