स्कूल माता हरकी देवी विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत By Gurvinder Pannu Posted on July 15, 2020 8 second read 0 0 1,133 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print माता हरकी देवी विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत । माता हरकी देवी स्कूल के कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई .बोर्ड मे शानदार रिजल्ट दिया। आज कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । जिसमें माता हरकी देवी स्कूल के 89 विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था । सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें स्कूल की छात्रा पायल कांसल ने 95.2% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, निधि व नंदिनी ने 94% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया व तीसरे स्थान पर 92.6% अंक लेकर तनु ने अपना नाम दर्ज करवाया । विद्यालय के 06 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए वही 25 विद्यार्थियों के अंक 80 % से ऊपर रहे । इस अवसर पर अभिभावकों ने स्कूल शिक्षकों वह प्राचार्या महोदया को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों व अध्यापकों की कठिन श्रम का परिणाम है और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता हरकी देवी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है । परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद माता हरकी देवी स्कूल प्रबंधकीय कमेटी ने स्कूल स्टाफ को बधाई संप्रेषित की । इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या डॉक्टर कुलदीप कौर आनंद ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए शिक्षकों को उनके उचित मार्गदर्शन के लिए बधाई प्रदान की । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल