मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा मिलेनियम स्कूल के हेड ऑफिस से एक्सपर्ट टीम ने किया स्कूल का निरीक्षण By Gurvinder Pannu Posted on February 19, 2020 12 second read 0 0 755 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मिलेनियम स्कूल के हेड ऑफिस से एक्सपर्ट टीम ने किया स्कूल का निरीक्षण MANDI DABWALI – PANNU मिलेनियम स्कूल में आज हेड ऑफिस की तरफ से एक्सपर्ट टीम ने स्कूल का किया निरीक्षण। सबसे पहले हेड ऑफिस की तरफ से आए हुए एकेडमिक एक्सपर्ट श्री श्याम राजेश्वरी का स्कूल की अध्यक्ष ने बुके देकर स्वागत किया तथा पूरे स्कूल का निरीक्षण कराते हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों से को मिलवाया एकेडमिक एक्सपोर्ट जब स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों से मिले तथा उनका एकेडमिक निरीक्षण किया तो उन्हें काफी खुशी हुई कि इतने कम समय में बच्चों ने काफी प्रोग्रेस किया और उसके बाद सभी बच्चों का कम्युनिकेशन स्किल के ऊपर निरीक्षण हुआ तथा सभी बच्चे इस निरीक्षण में अच्छे अंक लेकर पास हुए lएक्सपर्ट टीम स्कूल कि इतने कम समय में प्रोग्रेस को देखकर काफी खुश हुई। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को एकेडमी ट्रेनिंग दी और उन्होंने सभी तरह के टीचिंग टूल्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि किस तरह से यह हमारे विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है किसी भी विषय को विद्यार्थियों को समझाने से पहले उसकी जानकारी किस तरह से देनी चाहिए और कैसे बच्चों को उस विषय के लिए जागरूकता बढ़ानी है। हर विषय को कितने आसान तरीके से हम लोग करा सकते हैं इस बारे में जानकारी दी इस मौके पर सभी शिक्षकों को उनके विषय संबंधित टीचिंग मॉड्यूल के बारे में विस्तार से बताया गया। मार्केटिंग हेड मिस्टर प्रिंस उन्होंने पूरी आई टी टीम का मनोबल बढ़ाया और उन्हें नए-नए टूल्स के बारे में पूरी टीम को अवगत कराया उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर कुछ सीखने या कुछ कर गुजरने का जोश हमेशा जिंदा रखना चाहिए आपका जोश को भविष्य में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार सिद्ध होगा उनके शब्दों से टीम में एक नई ऊर्जा भर दी इस अवसर पर शिक्षकों ने एकेडमिक कोऑर्डिनेटर और मार्केटिंग हेड का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम उनके दिए हुए ज्ञान और उनके आदर्शों का पूरा पालन अच्छे से करेंगे तथा स्कूल के उत्थान के लिए जो भी जरूरी होगा उस पर खरे उतरेंगे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
वरच्युस क्लब ने शहीद उद्यम सिंह कम्बोज की पुण्यतिथि किया पौधरोपण डबवालीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने शुक्रवार को शहीद उद्यम सिंह कम्बोज …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल