मंडी डबवाली स्कूल हरयाणा मिलेनियम स्कूल को मिला इंटरनेशनल एजुकेशनल अवॉर्ड्स By Gurvinder Pannu Posted on January 3, 2020 12 second read 0 0 645 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मिलेनियम स्कूल को मिला इंटरनेशनल एजुकेशनल अवॉर्ड्स मंडी डबवाली। मिलेनियम स्कूल जो कि मलोट रोड पर स्थित है स्कूल को इंटरनेशनल एजुकेशन अवॉर्ड 2019 की तरफ से 21 दिसंबर 2019 को टीचिंग एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया| इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए प्रतियोगिता को पहले दो चरणों में बांटा गया पहला चरण जीतने वाले को ही दूसरे चरण में भाग लेने का मौका मिलता था पहले चरण में देश की शिक्षा प्रणाली से जुड़े स्कूलों को लिखित रूप से पास करना था तथा दूसरा चरण कम्युनिकेशन स्किल के मापदंड पर लिया गया था तथा दोनों ही चरणों में स्कूल ने अपनी जीत दर्ज करके टीचिंग एक्सीलेंसी अवार्ड प्राप्त कर अपना नाम इंटरनेशनल लेवल पर स्थापित कियाl इंटरनेशनल एजुकेशनल अवार्ड विशेष रूप से काम कर रहे शिक्षाविद के लिए है जो अपने क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने का जुनून रखते हैं इस प्रतियोगिता में शामिल होकर विजय प्राप्त करना अपने आप में ही गर्व की बात हैl इस प्रतियोगिता के मुख्य अध्यक्ष मिस्टर याद कमाल अब्बास एंबेसडर एंबेसी सैयां अरब रिपब्लिक, मिसेस मारिया लोपेज़ इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपोर्ट्स पेन विलेरॉय फाउंडर कोलकाता वेंचर, मिस्टर विशाल गुप्ता एडवाइजर एम एच आर डी एक्स एच आर सैमसंग एजुकेशन पॉलिसीज एंड स्ट्रैटेजिस ,ज्योति अदानी मैनेजर मैनेजमेंट सर्विस इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड थेlइस प्रतियोगिता की तैयारी स्कूल की अध्यक्षता के द्वारा पिछले 2 महीनों से करवाई जा रही थी तथा समय-समय पर स्कूल के अध्यापकों को टीचिंग लर्निंग मैटेरियल भी दिया जा रहा था ताकि किसी भी तरह की कमी ना रहेl इस अवार्ड को सहृदय आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के अध्यक्ष ने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय सभी पेरेंट्स टीचर तथा स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को जाता है जिन्होंने मिलेनियम को सफलता की चरम सीमा पर पहुंचा दिया तथा इस मौके पर स्कूल के बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमें शिक्षा जगत की हर प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए था उसे जीतने के लिए मेहनत करनी चाहिए क्योंकि मेहनत ही सफलता की कुंजी है l अंत में स्कूल के पेरेंट्स तथा अध्यापकों ने मिलकर स्कूल कि इस उपलब्धि का जश्न मनाया तथा स्कूल की मैनेजमेंट को बधाई देते हुए खुशी जताई Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
रिसालिया खेड़ा रोड़ पर ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, 2 युवक बुरी तरह से घायल गोरीवाला अनिल। बिज्जूवाली के पास रिसालिया खेड़ा रोड़ पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल