मंडी डबवाली स्कूल मौजगढ़ स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार By Gurvinder Pannu Posted on May 17, 2019 8 second read 0 0 717 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। मौजगढ़ स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें आर्ट्स में मोनिका रानी ने 460 अंक लेकर विद्यालय में पहला स्थान पाया तो अतुल्य ने 443 अंक लेकर दूसरा स्थान राजप्रीत कौर ने 431 अंक लेकर तीसरा स्थान वही कॉमर्स वर्ग में प्रियंका ने 436 महीने 416 द्वितीय रवि प्रकाश ने 415 में तृतीय स्थान स्वर्ग में जैसमिन ने 433 अंक लेकर प्रथम स्थान तो भावना ने 469 दूसरा स्थान पाया सुखप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पर रही कुल विद्यार्थी जिन्हो ने परीक्षा दी थी A71 थे जिनमें से 31 विद्यार्थियों की मेरिट 70% से ऊपर 20 रहे 7 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं प्रिंसिपल बिहारी लाल वर्मा एंड संजय वर्मा ने बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा सफलता आपकी संयुक्त मेहनत का फल है और साथ ही बच्चों को फूल बनाकर उनका अभिनंदन किया गया इस मौके पर स्कूल के अन्य स्टाफ मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जननायक चौ.देवीलाल की तर्ज़ पर ही JJP सरकार आते ही पहली कलम से होंगे किसानों के कर्ज माफ- नैना सिंह चौटाला इलाके की नहरी पानी की कमी को सरकार आते ही करेंगे पूरा डबवाली। हल्का …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल