मंडी डबवाली स्कूल सांझ उद्देश्य के लिए साथ काम करने की प्रक्रिया ही टीम वर्क: डॉ दीप्ति शर्मा By Gurvinder Pannu Posted on March 2, 2020 13 second read 0 0 337 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सांझ उद्देश्य के लिए साथ काम करने की प्रक्रिया ही टीम वर्क: डॉ दीप्ति शर्मा MANDI DABWALI——PANNU आजकल नियोक्ता कार्यस्थल पर विविध प्रतिभा वाले कर्मचारियों को रखना ही पसंद करते हैंl किसी भी संस्था के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए टीम वर्क की अहमियत को समझना बेहद जरूरी है यह बात सोमवार को मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल डॉ दीप्ति शर्मा ने स्टाफ की एक बैठक के दौरान कही lडॉ दीप्ति शर्मा ने बताया कि संकट पूर्ण परिस्थितियों में टीम भावना से किया काम सफलता को सुनिश्चित करता है यह वह स्थिति होती है जिसमें सभी की जीत होती है मिलेनियम स्कूल डबवाली के प्रिंसिपल डॉ दीप्ति शर्मा के अनुसार उद्देश्य के लिए साथ काम करने की प्रक्रिया ही टीम वर्क है कोई भी टीम विभिन्न विचारों वाले व्यक्तियों से बनी होती है यह विचार एक दूसरे के विरोधी भी हो सकते हैं ऐसे में जरूरी होगा कि टीम के सदस्यों के कार्य आपसी गुटबाजी या निजी स्वार्थ में ना उलझ कर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़े एक दूसरे की क्षमता विचारों और क्रियाओं के प्रति आदर रखकर ही टकराव की स्थिति को कम किया जा सकता है टीम का लीडर मैनेजर सबके काम की उपयोगिता को समझता है बल्कि खास प्रयासों प्रोत्साहन आत्मक कदम भी उठाता है आप में एक सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं या फिर उसके लीडर हैं नकारात्मक सोच किसी भी रूप में काम में बाधा पहुंचाती है टीम के कार्यों पर विपरीत असर डालने वाली ईशा बातों से दूर रहेl इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ दीप्ति शर्मा ने पूरी टीम को साथ मिलकर काम करने का संदेश दिया और उन्होंने बताया कि एक हालिया सर्वेक्षण में 90% लोगों ने माना है कि कार्यस्थल पर एक टीम का हिस्सा होना उनके लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा है उन्होंने बताया कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों के साथ-साथ स्टाफ ने बच्चों के माता-पिता को भी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करना है Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल