सिरसा स्कूल सिरसा के इस स्कूल ने छह माह की वार्षिक फण्ड माफ कर पेश की अनूठी मिसाल By Gurvinder Pannu Posted on July 26, 2020 9 second read 0 5 2,274 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print छह माह की वार्षिक फण्ड माफ कर स्कूल ने पेश की अनूठी मिसाल ओढां- कोविड-19 के चलते ओढ़ा स्थित माता हरकी देवी स्कूल ने एक अनूठी पहल करते हुए वार्षिक फीस में अप्रैल से सितंबर तक ट्यूशन फीस को छोड़कर छह माह के वार्षिक फण्ड पूरी तरह से माफ कर दिए है। इस सिलसिले में रविवार को स्कूल प्रांगण में पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी स्कूल प्रिंसिपल डॉ कुलदीप कौर आनंद ने दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव मंदर सिंह व प्रबंधक साहिल भी मौजूद थे। डॉ कुलदीप कौर आनंद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना महामारी का प्रभाव स्कूलों पर भी पड़ा है, लेकिन माता हरकी देवी स्कूल ने विपदा की इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा नहीं झाड़ा। स्कूल ने हरसंभव प्रयास यह भी किया कि बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े और साथ ही अभिभावकों को भी आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ऐसे में अभिभावकों ने भी स्कूल के साथ तालमेल बनाकर इस विपदा से निपटने में स्कूल को पूरा सहयोग दिया। इसी को देखते हुए अब स्कूल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अप्रैल से सिंतबर तक छह माह के वार्षिक फण्ड स्कूल ने माफ कर दी दिए है। ग्रामीण आंचल में इस पहल के यकीनन अच्छे परिणाम सामने आएंगे। स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव मंदर सिंह ने कहा कि स्कूल अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर रहा है। इस निर्णय से अभिभावक व स्कूल के बीच संबंध और अच्छे होंगे। जिन अभिभावकों ने लॉकडाउन में स्कूल को सहयोग किया है, उनके लिए स्कूल ने यह छोटा सा प्रयास किया है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
सिरसा में आज 3 कोरोना केस, जिनमें 2 डबवाली से -मंडी डबवाली में आज कोरोना के 2 मामले आए हैं, -डबवाली के वार्ड- 14 …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल