मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा स्वामी विवेकानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोरीवाला में विज्ञान व गणित विषयों से संबंधित माॅडल की लगी प्रदर्शनी By Gurvinder Pannu Posted on July 29, 2019 10 second read 0 0 653 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मॅाडल प्रदर्शनी -स्वामी विवेकानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोरीवाला में विज्ञान व गणित विषयों से संबंधित माॅडल की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उददेश्य बच्चो में गणित व विज्ञान विषयों के प्रति रू-हजयान पैदा करना था। क्योंकि आज का युग विज्ञान का युग होते हुए भी बच्चों में इन विषयों के प्रति रूचि दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। हमारी दिनचर्या में कहीं न कहीं विज्ञान व गणित विषय से संबंधित कार्य व घटनाएं देखने को मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति समेस्ता सुथार जी ने बच्चों को उनके माॅडल के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में इसी तरह से आगे ब-सजयते रहने की प्रेरणा दी। प्रदर्शनी में कक्षा 8वीं से खुशबु प्रथम स्थान पर, कक्षा 7वीं से अनमोल द्वितीय, कक्षा 12वीं विज्ञान से प्रियंका तीसरे स्थान पर रहे। उपरोक्त बच्चों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति समेस्ता सुथार जी ने उनकी उपलब्ध्यिों के लिए बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री मनोहर लाल जी बठला, उप सहायक श्री मनोज सुथार , विज्ञान संकाय के अध्यापक श्री गगनदीप जी, सूश्री पुजा सेठी, श्रीमति कविता वर्मा व गणित संकाय से श्रीमति किरण जाखड, श्री हरीराम जी, व सुश्री पूनम मौजूद रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नैना सिंह चौटाला का कृष्ण बेदी पर वार-भाजपा के ऐसे मंत्री को आनी चाहिए शर्म, पता ही नही कि सरसों की खरीद बंद है नैना सिंह चौटाला ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी पर बोला हमला बोली भाजपा के ऐसे …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल