मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा फ़ोन पर छात्रा से अश्लील बाते करने वाले अध्यापक प्रवीण निलंबित, उपायुक्त द्वारा गठित जांच कमेटी में पाए गए संलिप्त By Gurvinder Pannu Posted on August 7, 2019 8 second read 0 0 1,661 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print कालांवाली– कालांवाली राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा शिकायत की गई थी कि स्कूल के इंग्लिश अध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा उससे फोन पर अश्लील बाते करने तथा धमकी देते हैं। इस शिकायत के पश्चात उपायुक्त द्वारा एसडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी की जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी की जांच में अध्यापक प्रवीण कुमार संलिप्त पाया गया। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालांवाली के अध्यापक प्रवीण कुमार को नियम 7.2 पंजाब सीएसआर वॉल्युम 1 पार्ट 1 के तहत निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जींद मुख्यालय में भेजा गया है। निलंबित अध्यापक निलंबन कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह के अवकाश पर बिना अनुमति के नहीं जा सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि इसी स्कूल के प्राचार्य व एक अन्य अध्यापक की भी इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
आंदोलन में एकजुटता और भाईचारे की भावना बेमिसाल- अमित सिहाग विधायक अमित सिहाग ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा संग ट्रैक्टर पर जाकर किसानों का जाना …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल