मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा SVS केहरवाला के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, 18 विद्यार्थियों ने पाया मेरिट में स्थान By Gurvinder Pannu Posted on May 15, 2019 8 second read 0 0 813 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा रानियाँ—- डबवाली से श्रीजीवननगर रोड पर स्थित स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल केहरवाला के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा तो शिक्षा जगत में किला के रूप में पहचान बनाये स्वामी विवेकानंद स्कूल केहरवाला ने एक बार फिर परचम लहरा दिया जहाँ साइंस व कामर्स विषयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा यह परीक्षा परिणाम पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा है इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य रमेश झोरड़ ने बताया कि 12वीं कक्षा में 86 विद्यार्थी अपीयर हुए जिसमें से 18 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया तो 36 बच्चे फर्स्ट डिवीजन में उत्तीर्ण हुए तो कक्षा 12वीं साइंस संकाय में प्रथम मोनिका भादू पुत्री संदीप कुमार ने 500 अंकों में से 457 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर दीपिका पुत्री राजेश कुमार ने 500 अंकों में से 440 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं हर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार ने 500 में से 436 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया वही वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर सुमन पुत्री विजय कुमार ने 442 अंक हासिल किए तो दूसरे स्थान पर सुनीता पुत्री श्योभान ने 436 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया तो तीसरे स्थान पर आरजू पुत्री विजय सिंह ने 424 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया उधर कला संकाय में रचना पुत्री धर्मपाल ने 450 अंक द्वितीय स्थान पर पूजा पुत्री हरदीप सिंह ने 433 अंक तृतीय स्थान पर मोनिका पुत्री धर्मपाल ने 430 अंक प्राप्त किए वहीं कॉमर्स संकाय में राजदीप पुत्र जसवीर सिंह ने अकाउंट्स में 100 अंकों में 100 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया इस शानदार परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए स्कूल चेयरमैन रामजीलाल गोदारा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी इस मौके पर स्कूल प्राचार्य चेयरमैन वे बच्चों के अभिभावक सहित स्टाफ के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बिज्जूवाली में नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट 30 नवम्बर से, रवि सिंह चौटाला होंगे मुख्यातिथि डबवाली- हेमराज बिरटगांव बिज्जूवाली में ग्रामीणों द्वारा 30 नवम्बर से 65 किलोग्राम भार वर्ग …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल