स्कूल CBSE द्वारा घोषित 12वीं कक्षा में एचपीएस स्कूल का 95 प्रतिशत रहा परिणाम By Gurvinder Pannu Posted on July 13, 2020 8 second read 0 0 334 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली/ शेरगढ़ सीबीएसई द्वारा आज घोषित किए गए बाहरवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम में एचपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल 95 प्रतिशत रहा। मैडिकल संकाय में रीया सुपुत्री रमेश कुमार ने 94.40 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया, रीतिका सुपुत्री राम गोपाल ने 92.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा कमलदीप कौर सुपुत्री दलजीत सिंह ने 91.20 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। नॉन मैडिकल में दिक्षा सुपुत्री सुनील कुमार ने 75.40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, चैफी सुपुत्री गगनदीप ने 72.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा श्रेय सुपुत्र राजीव वढेरा ने 59.20 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कॉमर्स संकाय में निशांत सुपुत्र प्रेम कुमार ने 77.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कॉमर्स संकाय में केवल एक ही विद्यार्थी था। कला संकाय में रमनदीप कौर सुपुत्र कालीचरण ने 86.60 प्रतिशत, जश्नप्रीत कौर सुपुत्री प्रकाश सिंह 75 प्रतिशत तथा जसकरण सिंह सुपुत्र गुरजंट सिंह 70.80 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। फीजिकल ऐजूकेश्न में दुविंद्र कौर सुपुत्री ताकत सिंह ने 100 में 100 अंक प्राप्त किए व विद्यालय में रिकार्ड स्थापित किया। विद्यालय प्रबंधक समीति ने अंथक स्टाफ, अभिभावकों व विद्यार्थियों को शानदार परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी तथा कृतज्ञता व्यक्त की। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
भाजपा नेता सोनाली फौगाट के विरोध में डबवाली मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काले बिले लगाकर किया रोष व्यक्त डबवाली-मार्केट कमेटी हिसार के सचिव सुलतान सिंह के साथ बालसमंद अनाज मंडी में भाजपा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल