स्कूल हरयाणा HBSE 10th Result 2020: आठ जून को आएगा 10वीं का रिजल्ट, चेयरमैन ने दी जानकारी By Gurvinder Pannu Posted on June 4, 2020 14 second read 0 1 640 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (HBSE 10th Result 2020) 8 जून को जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया, ”10वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार है, साइंस के बचे हुए पेपर के लिए औसत अंक दे दिए जाएंगे और 8 जून को शाम 4-5 बजे तक रिजल्ट (HBSE 10th Class Result 2020) जारी कर दिया जाएगा।” चेयरमैन ने कहा, ”औसत अंक से संतुष्ठ नहीं होने वाले स्टूडेंट्स के लिए 1 से 15 जुलाई के बीच किसी दिन साइंस के पेपर का आयोजन किया जाएगा।” बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित हुई परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने 12वीं की शैष परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक करवाने का निर्णय लिया है। परीक्षा की तिथियों के बारे में सभी छात्रों को परीक्षा से 10 दिन पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। बता दें कि 10वीं कक्षा का सिर्फ साइंस का पेपर रह गया था। जैसा कि अब यह पेपर आयोजित नहीं किया जाना है इसलिए 8 जून को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इससे पहले बोर्ड के सचिव ने बताया था कि 4 विषयों का रिजल्ट तैयार है और हम तय शेड्यूल पर रिजल्ट मई के आखिर तक जारी कर सकते हैं, लेकिन अगर साइंस का पेपर कराने का प्लान आता है तो रिजल्ट में देरी होगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली। गलियों के निर्माण के लिए विधायक ने की उपायुक्त से मुलाकात हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:मंडी डबवाली। विधायक की उपायुक्त से मुलाकात के चलते वार्ड …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल