स्कूल मिलेनियम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती By Gurvinder Pannu Posted on January 20, 2021 10 second read 0 1 123 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली के मलोट रोड स्तिथ मिलेनियम स्कूल में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों को प्रधानाचार्य जी ने सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी सिख पंथ के दशमी और अंतिम गुरु माने जाते हैं उनके पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहब जी को सिख संप्रदाय के अंतिम गुरु के रूप में अपनाया गया है उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म 1666 इसमें बिहार के पटना शहर में हुआ था प्रधानाचार्य जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को यह भी बताया कि किस प्रकार सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म को बचाने के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया था इस पर उनका पूरा परिवार गया था उनके चमकौर की लड़ाई में शहीद हो गए थे और शब्दों को जीवित ही नीव मै चिनवाकर मरवा दिया था। उनकी माता माता गुजरी जी ने अपने धर्म के खातिर दम तोड़ दिया था प्रधानाचार्य जी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी धर्म की खातिर इस अमूल्य देन को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।श्री गुरु गोविंद सिंह जी नै खालसा पंथ की स्थापना की और पांच प्यारों को अमृत छकाकर उन्हें अपने नाम के साथ सिंह और स्त्रियों को अपने नाम के साथ ‘कौर ‘लगाने को कहा ।इसकी अलावा श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सभी सिक्खों को 5 ककार धारण करने को कहा इसके पश्चात बच्चों ने भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म व सिख धर्म में उनके योगदान के बारे में एक एक दो -दो पंक्तियां पेश की इसी बीच प्रार्थना सभा में मूल- मंत्र का पाठ भी करवाया गया और ‘बोले सो निहाल ,सत श्री अकाल ‘के नारे लगाएl मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारा साहब जाकर माथा टेका और प्रसाद लिया सभी बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश से संबंधित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चे बहुत ज्यादा खुश दिखाई दे रहे थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
REVISED CBSE Board Exam Date: सीबीएसई ने बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख, 13 से 15 मई के बीच नहीं होगी परीक्षा
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर सरप्लस.. दूसरे विभागों में संभालेंगे स्टीयरिंग, 1000 के करीब चालकों की लिस्ट तैयार
हरियाणा में 10 दिन और बंद रखे जायेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: ————————————- हरियाणा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल