मंडी डबवाली सिरसा स्कूल SVS गोरीवाला में हर्षौल्लास व धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार होली By Gurvinder Pannu Posted on March 10, 2020 10 second read 0 0 764 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print MANDI DABWALI-PANNU स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल गोरीवाला के प्रांगण में रंगों का त्यौहार होली बड़े हर्षौल्लास व धूमधाम से स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों न एक दूसरे को गले मिलकर व गुलाल लगाकर मनाया। विद्यालय की प्राधानाचार्या श्रीमति समेस्ता सुथार ने बताया कि रंगों के बिना हमारा जीवन बिल्कुल बेरंग व नीरस है, उन्होने यह भी बताया कि होली बसन्त ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जो कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है व दूसरे दिन लोग रंग व गुलाल इत्यादि लगाकर तथा -सजयोल आदि बजाकर व गीत गाकर और घर घर जाकर लोगेां त्यौहार की बधाई देते हैं और इसी दिन लोग अपनी पुराने वैर विरोध को भूलकर गले मिलते हैं और फिर दोस्त बन जाते हैं। उन्होने बताया कि यह त्यौहार प्राचीन आर्यों में भी इस त्यौहार को मनाने का प्रचलन था। हमारे पूराणों, हस्तलिपियों व ग्रंथों में भी इस पावन पर्व का जिक्र मिलता है। अपने संबोधन में उन्होने ज्यादा पानी वाले व कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करके गुलाल व तिलक होली मनाने हेतू बच्चों को प्रेरित किया। इसी दौरान विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री सुल्तान जी सुथार ने होली पर्व के साथ साथ महिला दिवस की सभी स्टाफ व बच्चों का बधाई दी। उन्होने बताया कि हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्ीय महिला दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इसकी पहल सबसे पहले सोशलिस्ट पार्टी आॅफ अमेरिका ने 28 फरवरी 1909 को इस दिन को मनाने की शुरूआत की थी। भारत में भी पिछले कई सालों से महिला दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं व तमाम जगहों पर महिलाओं के हक, उनकी खुशी व सम्मान और सुरक्षा के बारे में बात की जाती है। महिला दिवस मनाने का उददेश्य महिलाओं के अधिकारों के साथ साथ विश्व शांति को ब-सजयावा देना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री सुलतान जी सुथार, सहसचिव श्री मनोज जी सुथार, प्रधानाचार्या श्रीमति समेस्ता सुथार, उप प्रधानाचार्य श्री मोहनलाल जी बठला, एव ंसभी स्टाफ सदस्य व विद्याार्थीगण उपस्थित रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जननायक चौ.देवीलाल की तर्ज़ पर ही JJP सरकार आते ही पहली कलम से होंगे किसानों के कर्ज माफ- नैना सिंह चौटाला इलाके की नहरी पानी की कमी को सरकार आते ही करेंगे पूरा डबवाली। हल्का …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल