मंडी डबवाली सिरसा अबूबशहर स्तिथ राज केनाल में स्कूटी सहित युवक युवती कूदे By Gurvinder Pannu Posted on May 29, 2020 11 second read 0 1 1,789 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा डेस्क। डबवाली के अबूबशहर के पास राजस्थान कैनाल नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक-युवती ने स्कूटी सहित छलांग लगा दी। वहीं जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान गांव चट्ठा निवासी सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह के रूप में हुई है, बहरहाल युवती के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। उधर बताया ये जा रहा है कि उक्त युवक गुलाटी नर्सिंग होम में बतौर कंपाऊडर के तौर पर कार्य करता था। बीती शाम करीब पांच बजे अपनी स्कूटी नंबर पीबी-03-एई-7172 पर घर चला गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
70 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा, उपायुक्त ने रात को किया ऑपरेशन को लीड 70 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा, उपायुक्त ने रात को किया ऑपरेशन को लीड-प्रशासन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल