सिरसा इनेलो को मिली मजबूती, चार दर्जन से अधिक लोग हुए शामिल By Gurvinder Pannu Posted on July 12, 2020 9 second read 0 0 456 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print इनेलो को मिली मजबूती, चार दर्जन से अधिक लोग हुए शामिल सिरसा। सिरसा में इनेलो को उस समय मजबूती मिली जब चार दर्जन से अधिक लोग विभिन्न पार्टियों को छोड़कर इनेलो के महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह के नेतृत्व में इनेलो में शामिल हुए। इनेलो जिला कार्यालय में विभिन्न दलों को छोड़कर आए लोग धर्मवीर कोचर के प्रयास से इनेलो में शामिल हुए। अभय सिंह ने पार्टी में शामिल हुए लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं के हर दुख-सुख में वे शामिल होंगे तथा कार्यकर्ताओं की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। आज इनेलो में शामिल होने वालों में गोल्डी बजाज, सुरजीत सिंह बराड़, सागर नारंग, पूनीत शर्मा, सुनील ऐलावादी, सुनील जाखड़, रिंकू कक्कड़, सोनू वर्मा, मोहित सेठी, दीपक सेठी, अक्षित गुंबर, वीरेन गुंबर, ओमप्रकाश मक्कड़, जशन लाल, संजीव कुमार, हरविंद्र सिंह, अभिषेक, अनमोल, साहिल, अधीर, सचिन, शिवम, रमन शर्मा, आशीष खुराना, हैप्पी, साहिल सोनी, अभिषेक कंगनपुर, कुषार शर्मा सहित अन्य कई युवा शामिल हुए हैं। इन सभी ने कहा कि वे इनेलो की नीतियों तथा चौ. अभय सिंह की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर इनेलो में शामिल हुए हैं। उन्हें पता है कि अभय सिंह ही शेर की तरह कार्यकर्ताओं की आवाज को सड़क से विधानसभा तक उठा सकते हैं। इस अवसर पर इनेलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष कृष्णा फोगाट, इनेलो के वरिष्ठ नेता प्रदीप मेहता एडवोकेट,जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, गंगाराम बजाज, पार्षद प्रतिनिधि गोपी सैनी, श्याम इंदौरा, प्रेम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल डबवाली में मनाई गयी महावीर जयंती मंडी डबवाली ——– डबवाली के मलोट रोड स्तिथ गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल डबवाली में …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल