सिरसा एक साथ 39 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त By Gurvinder Pannu Posted on August 2, 2020 12 second read 0 0 368 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print एक साथ 39 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त सिरसा, 2 अगस्त। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला के विभिन्न 39 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के कीर्ति नगर के वार्ड नम्बर 9 व 10 राम गली, जेजे कॉलोनी वार्ड नम्बर 27 गली डा. अमरजीत वाली, गली शिव मंदिर वाली व सिगलीगर गुरुद्वारा वाली गली, भादरा बाजार गली नम्बर 3 गली सिखयां वाली, बरनाला रोड़ स्थित मिलन पैलेस गुरुद्वारा वाली गली, बी-ब्लॉक गली राजीव पार्क वाली, अग्रसेन कॉलोनी, वार्ड नम्बर 5 डीसी कॉलोनी गली नम्बर एक व गली नम्बर 3 (दो कंटेनमेंट जोन), वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजारा गली खजांचियों वाली, वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड, वार्ड नम्बर 4 फ्रेंड्स कॉलोनी गली शनि देव मंदिर वाली, वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक अतिरिक्त अनाजमंडी, वार्ड नम्बर 15 बेगू रोड़ लोहारी बस्ती गली नम्बर 2, वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक नजदीक आनंदपुर कुटिया, वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी बंद गली, वार्ड नम्बर 23 मोहल्ला थेहड़ गली रामजी लाल पहलवान वाली, भादरा गेट कस्सी मार्केट नजदीक प्रभात पैलेस, वार्ड नम्बर 19 नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली, वार्ड नम्बर 5 गुरु नानक नगर नजदीक गुरुद्वारा साहिब गली नम्बर 1, हुड्डïा सैक्टर-20 (2 कंटेनमेंट जोन), वार्ड नम्बर 26 कांडा कॉलोनी रानियां रोड़ गली नम्बर 5, एफ-ब्लॉक (कंटेनमेंट जोन – 2), वार्ड नम्बर 23 रानियां गेट गली नामधारी वाली, वार्ड नम्बर 6 कोर्ट कॉलोनी गली नम्बर 3, वार्ड नम्बर 28 सी-ब्लॉक, वार्ड नम्बर 21 नोहरिया गेट गली ट्यूबवेल वाली, खंड सिरसा का गांव शाह सतनाम पुरा एमएसजी कॉम्प्लेक्स, रानियां वार्ड नम्बर 6 नजदीक सीएससी, खंड रानियां का गांव बणी-प्रथम वार्ड नम्बर 4, गांव गिदड़ांवाली वार्ड नम्बर 4, गांव सुलतानपुरिया वार्ड नम्बर 2, गांव मोजदीन के वार्ड नम्बर 6, खंड बड़ागुढा का गांव पनिहारी ढाणी बब्बु सरपंच वाली, खंड नाथूसरी चौपटा का गांव जोधकां, खंड डबवाली का गांव लोहगढ़ गली सोहन लाल साइकिल वाले की, मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 21 बठिंडा रोड़ गली नम्बर 2 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी डबवाली।फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के खिलाफ आंदोलन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल